CSK VS RCB: विराट कोहली ने चकनाचूर किया क्रिस गेल का रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में पूरा किया छक्कों का तिहरा शतक
विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स बनाए. कोहली ने इस मैच में छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. वहीं कोहली टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 300 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.
कोहली ने सीएसके के खिलाफ 33 गेंदों में 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कोहली ने इस पारी के दौरान 5 चौके और 5 छक्के जड़े. इसी के साथ कोहली ने टी20 में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड बना दिया.
कोहली बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में 154 छक्के लगा चुके हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड गेल के नाम था. गेल ने बेंगलुरु के इस स्टेडियम में 151 छक्के लगाए थे. गेल का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी है. गेल ने मीरपुर में खेलते हुए 138 छक्के जड़े हैं.
कोहली ने इसी के साथ आरसीबी के लिए 300 से ज्यादा छक्के लगा दिए हैं. कोहली किसी भी टीम के लिए टी20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. गेल ने आरसीबी के लिए ही खेलते हुए 263 छक्के जड़े थे. वहीं 262 छक्कों के साथ इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं.
बता दें कि कोहली का यह इस सीजन का सातवां अर्धशतक था. वहीं कोहली का ये लगातार चौथा अर्धशतक था. कोहली इस अर्धशतक के साथ एक बार फिर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं. कोहली ने 11 मैचों में 63.12 की औसत से 505 रन बनाए हैं.