एक्सप्लोरर
In Photos: जब मोहम्मद सिराज ने IPL मैच में फेंक दी थीं दो बीमर्स, ट्रोलर्स ने इस बात को लेकर किया था ट्रोल
Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने 2018 आईपीएल में केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में दो बीमर गेंद फेंकी थी. इसके बाद, ट्रोलर्स ने उन्हें कहे दिया था कि जा तेरे बाप के साथ ऑटो चला.
![Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने 2018 आईपीएल में केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में दो बीमर गेंद फेंकी थी. इसके बाद, ट्रोलर्स ने उन्हें कहे दिया था कि जा तेरे बाप के साथ ऑटो चला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/3dc292261617e3c540df2727a06992ad1679119417183582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोहम्मद सिराज (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
1/6
![Mohammed Siraj Story: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज मौजूदा वक़्त में वनडे के नंबर वन गेंदबाज़ हैं. सिराज ने बड़े संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया. सिराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/4f56c036aa2681eb78d67647da5c9aea005db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Mohammed Siraj Story: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज मौजूदा वक़्त में वनडे के नंबर वन गेंदबाज़ हैं. सिराज ने बड़े संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया. सिराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलते हैं.
2/6
![सिराज ने आरसीबी के पोडकास्ट पर करते हुए अपने संघर्ष की कहानी बताई, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे ट्रोलर्स ने बुरी तरह से उनकी आलोचना की थी. आलोचकों ने उन्हें कहे दिया था कि क्रिकेट छोड़ दो और बाप के साथ ऑटो चलाओ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/43cf6504149a4f9a424a1c544f9cca3243b37.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिराज ने आरसीबी के पोडकास्ट पर करते हुए अपने संघर्ष की कहानी बताई, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे ट्रोलर्स ने बुरी तरह से उनकी आलोचना की थी. आलोचकों ने उन्हें कहे दिया था कि क्रिकेट छोड़ दो और बाप के साथ ऑटो चलाओ.
3/6
![मोहम्मद सिराज ने दिवंगत पिता ऑटो चलाते थे. सिराज ने पोडकास्ट में बात करते हुए कहा, “जब 2018 में आरसीबी और केकेआर का मैच था, मैंने दो बीमर्स डाल दी थीं, तब लोगों ने कहा था कि बस तू क्रिकेट छोड़ दे, जा तेरे बाप के साथ ऑटो चला जाके.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/7da3cae40927ebc3c7194280eeefad75297ac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोहम्मद सिराज ने दिवंगत पिता ऑटो चलाते थे. सिराज ने पोडकास्ट में बात करते हुए कहा, “जब 2018 में आरसीबी और केकेआर का मैच था, मैंने दो बीमर्स डाल दी थीं, तब लोगों ने कहा था कि बस तू क्रिकेट छोड़ दे, जा तेरे बाप के साथ ऑटो चला जाके.”
4/6
![सिराज ने आगे कहा, “लोग आपके संघर्ष को नहीं देखते हैं. जब मैं इंडिया में सिलेक्ट हुआ था, तब माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) ने यही बोला था कि कभी लोगों की बातों में नहीं आना. तुम आज अच्छा करोगे, ये दुनिया तुम्हारे साथ रहेगी और जब तुम खराब करोगे तो यह दुनिया तुझे खराब कहेगी.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/affd461f30ff829a51cc13c5290899ec362d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिराज ने आगे कहा, “लोग आपके संघर्ष को नहीं देखते हैं. जब मैं इंडिया में सिलेक्ट हुआ था, तब माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) ने यही बोला था कि कभी लोगों की बातों में नहीं आना. तुम आज अच्छा करोगे, ये दुनिया तुम्हारे साथ रहेगी और जब तुम खराब करोगे तो यह दुनिया तुझे खराब कहेगी.”
5/6
![उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने उस वक़्त मेरी आलोचना करते थे, आज वही मुझे बेस्ट बॉलर कहते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे किसी की राय नहीं चाहिए. तब भी वही सिराज था और अभी भी वही सिराज है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/f167a7fb2dc9cbb515c1d3f3c06c1aafdb8de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने उस वक़्त मेरी आलोचना करते थे, आज वही मुझे बेस्ट बॉलर कहते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे किसी की राय नहीं चाहिए. तब भी वही सिराज था और अभी भी वही सिराज है.
6/6
![वहीं सिराज के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 18 टेस्ट, 22 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 47, वनडे में 41 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 11 विकेट चटकाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/72b01f533aab406727ce8f1b59d2503863fad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं सिराज के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 18 टेस्ट, 22 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 47, वनडे में 41 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 11 विकेट चटकाए हैं.
Published at : 18 Mar 2023 11:36 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion