जब ऋषभ पंत ने IPL को बना दिया था 'गली क्रिकेट', लाइव मैच में कर दी यह हरकत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में क्रिकेट के अलावा भी बहुत कुछ देखने को मिलता है, जिसमें खिलाड़ियों की आपस की लड़ाई, अंपायर से बहस और भी बहुत कुछ. 2022 के टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने भी एक अनोखा कारनामा किया था, जो शायद पेशेवर क्रिकेट में कभी न देखा गया हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंत ने अपनी हरकत से कुछ वक़्त के लिए यह एहसास दिला दिया था कि यह आईपीएल मैच नहीं बल्कि गली क्रिकेट का मैच चल रहा है. दरअसल उन्होंने लाइव मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स को वापस बुलाने का इशारा कर दिया था. लेकिन पंत ने ऐसा क्यों किया था आइए जानते हैं.
दरअसल टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में नो बॉल पर हुई बहस को लेकर पंत ने दिल्ली के बैटर्स को डगआउट से वापस आने का इशारा कर दिया था. पंत के इस इशारे बाद में कई मीम्स भी बने थे. कोच प्रवीण अमारे ने भी इस दौरान पंत का साथ दिया था.
राजस्थान के खिलाफ मैच में दिल्ली को जीत के लिए आखिरी ओवर में 36 रनों की दरकार थी. उन्हें हर गेंद पर छक्का लगाना था और इस दरकार को क्रीज़ पर मौजूद रोवम पॉवेल इसे पूरा भी कर रहे थे. पॉवेल ने शुरुआती तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के लगा भी दिए थे.
लेकिन तीसरी ही गेंद पर बवाल हो गया. तीसरी गेंद फुलटॉस फेंकी गई, जिसे देख दिल्ली के खेमे का मानना था कि यह नो बॉल होनी चाहिए, लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं माना. बस इस बात से पंत को गुस्सा आ गया और उन्होंने डगआउट से ही खिलाड़ियों को वापस बुलाने का इशारा कर दिया.
लेकिन दिल्ली को यह मुकाबला 15 रन से गंवाना पड़ा था. आखिरी तीन गेंदों में सिर्फ 2 ही रन बन पाए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -