PHOTOS: इन महिला टेनिस खिलाड़ियों ने जीते सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब, देखें लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला टेनिस खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट के नाम सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने अपने करियर में 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते. मौजूदा समय में जितनी महिला खिलाड़ी खेल रहीं इनमें से कोई भी उनके इस रिकॉर्ड के आसपास नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका की सेरेना विलियम्स दुनिया की दूसरी महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्हेंने सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए. हालांकि वह मार्गरेट का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहीं. सेरेना ने सिंगल्स में 23 गैंड स्लैम जीते.
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में जर्मनी की स्टेफी ग्राफ तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 22 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीते. 1988 उनके करियर का स्वर्णिम साल रहा. जब उन्होंने चारों ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद उसी साल ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता था.
हेलेन विल्स का नाम शायद हम सब लोग बहुत कम जानते हैं. अमेरिका से ताल्लुक रखने वाली इस खिलाड़ी की साल 1920 और 1930 में टेनिस कोर्ट पर तूती बोलती थी. उन्होंने सिंगल्स 19 ग्रैंड स्लैम जीते थे. हेलेन ने कभी ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं लिया.
अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी क्रिस एवर्ट अपने टेनिस करियर में काफी सफल रहीं. उन्होंने 18 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए. वह फ्रेंच ओपन जीतने वाली अमेरिका की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. वहीं अमेरिका की ही टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने भी 18 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -