Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nadal Win Photos: टेनिस स्टार Rafael Nadal ने जीता 'ऑस्ट्रेलियन ओपन' का खिताब, तस्वीरों में देखें ऐतिहासिक पल
'ऑस्ट्रेलियन ओपन' टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष एकल के फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल ने शानदार खेल दिखाते हुए रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनडाल का यह 21वां 'ग्रैंड स्लैम' खिताब है. वे यह मुकाम हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 20-20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं.
नडाल फाइनल में मेदवेदेव के खिलाफ 2-0 से पिछड़ चुके थे, इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और लगातार तीन सेट जीतकर इतिहास रच दिया. इससे पहले पिछले कई सालों में कोई भी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में दो सेट से पिछड़ने के बाद खिताब नहीं जीता. लेकिन नडाल ने यह कर दिखाया.
टॉस जीतकर राफेल नडाल ने सर्व करने का फैसला किया. पहले सेट में डेनियल मेदवेदेव ने शानदार खेल दिखाया और नडाल को कोई मौका नहीं दिया. शुरुआती सेट मेदवेदेव ने 6-2 से अपने नाम कर लिया.
नडाल ने दूसरे सेट में वापसी की और 5-3 से बढ़त बना ली. लेकिन इसके बाद मेदवेदेव ने शानदार खेल दिखाया और सेट को टाई करा लिया. 7-5 से टाईब्रेकर जीतकर मेदवेदेव ने दूसरा सेट अपने नाम कर लिया. तब लगा था कि नडाल के हाथ से खिताब निकल रहा है.
राफेल नडाल 6-4 से तीसरा सेट जीतकर फाइनल में बने रहे. नडाल ने चौथे सेट में मेदवेदेव की दो सर्विस ब्रेक दिए और जीत के साथ मुकाबले में बराबरी हासिल कर ली. फाइनल सेट में मेदवेदेव ने वापसी की और 2-1 से बढ़त बना ली. लेकिन अगले दोनों गेम में शानदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.
राफेल नडाल ने 13 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है. नडाल ने साल 2008 और 2010 में विम्बलडन का खिताब जीता था, तो चार बार यूएस ओपन भी अपने नाम कर चुके हैं.
मेलबर्न में फाइनल मैच के दौरान 'रॉड लेवर एरिना' पर कूदने वाले एक शख्स को पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -