शूटर अभिनव बिंद्र का बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बने नीरज चोपड़ा, इस मामले में की बराबरी
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय बने. नीरज से पहले पूर्व भारतीय शूटर अभिनव बिंद्रा ने भारत के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने का कारनामा किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनव बिंद्र 2006 में जगरेब वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीते थे. अब नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड अपने नाम कर लिया है.
नीरज दूसरे ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता. पूर्व शूटर ने 2006 में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद 2008 में ओलंपिक में गोल्ड अपने नाम किया था.
वहीं नीरज चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के तीसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड अपने नाम किया. इससे पहले यूजीन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज ने सिल्वर मेडल जीता था.
2023 के चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज की पहली बाज़ी नाकाम रही. लेकिन दूसरी बाज़ी में उन्होंने भाला 88.17 मीटर की दूरी पर फेंका और आखीर तक नंबर वन रहेकर गोल्ड विजेता बने.
बता दें कि फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने फाइनल मुकाबले में 87.72 मीटर दूर जैवलिन फेंका.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -