Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा को 1 सेंटीमीटर की वजह से हो गया करीब 15 लाख का नुकसान, डायमंड लीग में ऐसा क्या हो गया?
नीरज चोपड़ा ब्रुसेल्स डायमंड लीग फाइनल्स 2024 में दूसरे स्थान पर रहे. नीरज जेवलिन थ्रो के किंग हैं. लेकिन इस बार ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने पछाड़ दिया. नीरज को इस बार डायमंड लीग में करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल नीरज चोपड़ा महज 1 सेंटीमीटर से चूक गए. इस वजह से वे दूसरे स्थान पर रहे. नीरज को प्राइज मनी के तौर पर 12000 डॉलर यानी की करीब 10 लाख रुपए मिलें हैं.
पीटर्स टॉप पर रहे और उन्होंने खिताब जीता. इस लिए पीटर्स को प्राइज मनी के तौर पर 30000 डॉलर यानी करीब 25.16 लाख रुपए मिले हैं.
अगर नीरज चैंपियन बनते तो उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 25.16 लाख रुपए मिलते. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसी वजह से उन्हें नुकसान हुआ.
नीरज डायमंड लीग के चैंपियन रह चुके हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल भी जीता था.
नीरज ने पेरिस ओलंपिक्स के बाद से ही तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन वे डायमंड लीग में टॉप पर नहीं रह सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -