Photos: पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में जमा माहौल, स्टेडियम बना थिएटर; देखें खूबसूरत तस्वीरें
![Photos: पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में जमा माहौल, स्टेडियम बना थिएटर; देखें खूबसूरत तस्वीरें Photos: पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में जमा माहौल, स्टेडियम बना थिएटर; देखें खूबसूरत तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/75d83680aad18ebd911b535bb23be010786b7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त हो गया. भारत के लिए इस बार का ओलंपिक काफी मिला-जुला रहा. भारत के खाते में कुल 6 मेडल आए. पेरिस की मेज़बानी में हुआ ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Photos: पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में जमा माहौल, स्टेडियम बना थिएटर; देखें खूबसूरत तस्वीरें Photos: पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में जमा माहौल, स्टेडियम बना थिएटर; देखें खूबसूरत तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/40b1a015cc3c5448f75a8f8caf44574543e16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
11 अगस्त को ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी हुई. इस सेरेमनी ने तो मानिए माहौल ही जमा दिया.
![Photos: पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में जमा माहौल, स्टेडियम बना थिएटर; देखें खूबसूरत तस्वीरें Photos: पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में जमा माहौल, स्टेडियम बना थिएटर; देखें खूबसूरत तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/d7c260393945134718332e4bb3eb927408cb0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी फ्रांस के स्टाड डी फ्रांस स्टेडियम में हुई. यह फांस का सबसे बड़ी स्टेडियम है.
सेरेमनी के लिए स्टेडियम को एक थिएटर में बदल दिया गया था. स्टेडियम का नज़ारा देखने लायक था.
इस सेरेमनी में तमाम कलाकारों ने जलाव बिखेरा और सभी का मनोरंजन किया. हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम क्रूज़ भी इस इस समापन समारोह का हिस्सा रहे.
इस समारोह में परेड भी हुई, जिसमें सभी एथलीट्स अपने-अपने देश के झंडों के साथ नज़र आए.
यहां हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश और शूटर मनु भाकर की ध्वजवाहक के रूप में दिखाई दीं.
समापन समारोह में स्टेडियम में एक लाइट शो हुआ. इस लाइट शो ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -