IN PICS: 'शूटिंग क्वीन' मनु भाकर और भाला फेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा में कौन है ज्यादा अमीर? जानें दोनों की नेटवर्थ
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा और मनु भाकर इन दिनों सुर्खियों में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों ने देश का नाम रोशन किया है और खेल जगत में एक नया मुकाम हासिल किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन नीरज चोपड़ा और मनु भाकर में से कौन ज्यादा अमीर है?
जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ लगभग 37 करोड़ रुपये है. नीरज चोपड़ा कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं और उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनु भाकर की कुल संपत्ति करीब 12 करोड़ रुपए है. पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल मिलने के बाद उन्हें कई ब्रांड का एंबेसडर भी बनाया गया है.
नीरज चोपड़ा ने अब तक में 13 पदक जीते हैं. इनमें 9 स्वर्ण और 4 रजत पदक शामिल हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीता था.
मनु भाकर ने अब तक 34 पदक जीते हैं. इसमें सबसे ज्यादा 24 स्वर्ण, 5-5 रजत और कांस्य पदक शामिल हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में अकेले शूटिंग में दो पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -