Photos: 'दुल्हन' की तरह सजा पेरिस, पीवी सिंधु-शरत कमल ने लहराया तिरंगा; 128 साल में पहली बार ऐसा भव्य समारोह; ओपनिंग सेरेमनी की 10 खास तस्वीरें
पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी बहुत ही भव्य तरीके से हुई. ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई, शुक्रवार को हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय समय के अनुसार सेरेमनी रात में करीब 11 बजे शुरू हुई थी. सेरेमनी करीब 3 से 4 घंटे तक चली.
पेरिस ओलंपिक में कुल 117 भारतीय एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि ओपनिंग सेरेमनी में सिर्फ 78 एथलीट्स ने ही शिरकत की थी.
ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले भारतीय पुरुष एथलीट्स कुर्ते में दिखाई दिए थे, जबकि महिलाएं साड़ी में नज़र आई थीं.
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान पेरिस में काफी बारिश हुई. हालांकि बारिश के बावजूद भी सेरेमनी में खूब जोश देखने को मिला.
यह ओलंपिक के इतिहास की ऐसी ओपनिंग सेरेमनी थी, जो किसी मैदान में नहीं बल्कि बाहर हुई. यह उद्घाटन समाहोर सीन नदी पर हुआ.
इस समारोह को देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे थे. वहीं ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर सिंगर लेडी गागा और आरियाना ग्रांडे भी पहुंची थी. लेडी गागा ने अपने परफॉर्मेंस से खूब महफिल लूटी.
इस उद्घाटन समारोह में भारतीय दल ने 84वें नंबर पर सीन नदी में परेड की. भारतीय दल में पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल ने तिरंगा लहराया.
सेरेमनी में एफिल टॉवर के लाइट शो ने तो मानिए चार चांद ही लगा दिए. अंधेरे हुए इस लाइट शो का कई लोगों ने लुत्फ उठाया.
बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान का आगाज़ ओपनिंग सेरेमनी से एक दिन पहले यानी 25 जुलाई, गुरुवार को किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -