Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tokyo Olympics: ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए टोक्यो पहुंचे भारतीय एथलीट, देखें तस्वीरें
जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है. ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए भारतीय दल शनिवार को टोक्यो पहुंच गया. इस दल में कुल 90 खिलाड़ी शामिल हैं. .
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक खेलों 119 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. भारत ओलंपिक संघ ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि 199 खिलाड़ियों समेत 228 सदस्यों के दल को टोक्यो भेजा जाएगा.
ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा दल हिस्सा लेने जा रहा है. इससे पहले रियो ओलंपिक में 118 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. ओलंपिक खेलों में कई इवेंट ऐसे हैं जिनमें भारतीय खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने टोक्यो पहुंच रहे हैं.
भारत को ओलंपिक खेलों में मैरी कॉम, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, दीपिका कुमार, पीवी सिंधु जैसे खिलाड़ियों से गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल की कुल संख्या 228 होगी. इसमें 67 पुरुष खिलाड़ी और 52 महिला खिलाड़ी हैं. हम 85 पदक स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे
ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को भी बेहद सख्त नियमों का पालन करना होगा. खिलाड़ियों को इवेंट खत्म होते ही मास्क पहनकर रखना होगा. टोक्यो में खिलाड़ियों को ओलंपिक मेडल भी खुद ही पहनने का आदेश जारी किया गया है.
बॉक्सिंग ऐसा फील्ड है जहां पिछले कुछ सालों में ओलंपिक खेलों में भारत का प्रदर्शन बेहतर ही होता गया है. बॉक्सिंग में भारत को इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
सजन प्रकाश भारत की ओर से स्विमिंग में हिस्सा लेने वाले पहले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल करेंगे. सजन कुमार ने 200 मीटर बटरफलाई इवेंट के लिए क्वालिफाई किया है
इस बार ओलंपिक खेलों की तैयारी खिलाड़ियों को कोरोना महामारी की वजह से अलग परिस्थितियों में करनी पड़ी है. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं और वे देश के लिए मेडल लाने के लिए तैयार हैं.
जापान में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आने की वजह से प्रोटोकॉल बेहद ही कड़े कर दिए गए हैं. ओलंपिक खेलों का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के होने जा रहा है.
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ओलंपिक में हिस्सा गए कुछ एथलीट के साथ बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया था.
इस बार भारतीय एथलीटों को ओलंपिक में कई पदकों का दावेदार माना जा रहा है. उम्मीद है कि वे देश की उमम्मीदों पर खरा उतरेंगे और पदक लेकर भारत लौटेंगे.
टोक्यो ओलंपिक को पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से ही टाल दिया गया था. लेकिन बेहद कड़े कोविड 19 प्रोटोकॉल के साथ इस साल ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -