Tokyo Olympics 2020 Photos: एक साल बाद टोक्यो ओलंपिक की रंगारंग शुरुआत
पिछले एक साल से भी अधिक समय से दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेने वाली कोविड-19 महामारी के भय के बीच 32वें ओलंपिक खेलों की एक साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद शुक्रवार को टोक्यो में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरुआत हो गई. इसके साथ ही उन तमाम आशंकाओं पर भी विराम लग गया जो इस खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर लगाई जा रही थी. (फोटो- पीटीआई)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदर्शकों के बिना आयोजित किए जा रहे ओलंपिक खेलों के उदघाटन समारोह में भी भावनाओं का ज्वार उमड़ता दिखा और ऐसे में भावनाओं से एकजुट की इसकी विषय वस्तु भी कार्यक्रम के अनुकूल रही. टोक्यो में जब रात घिर आई थी तब यहां का ओलंपिक स्टेडियम दमक रहा था जिससे उठी नई उम्मीद की धमक पूरे विश्व में सुनाई दे रही थी. (फोटो- पीटीआई)
टोक्यो दूसरी बार ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले उसने 1964 में ओलंपिक का सफल आयोजन किया था लेकिन उदघाटन समारोह में शुरू में उस दिन को याद किया गया जब 2013 में उसने मेजबानी हासिल की थी. (फोटो- पीटीआई)
उद्घाटन समारोह में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं देने का फैसला कई सप्ताह पहले किया था. इसको देखने के लिए स्टेडियम में 1000 हस्तियां ही उपस्थित थी जिसमें अमेरिका की पहली महिला जिल बाइडेन भी शामिल हैं. (फोटो- पीटीआई)
टोक्यो 2020 के प्रतीक को प्रदर्शित करने के लिए 20 सेकेंड तक नीली और सफेद रंग की आतिशबाजी गई गई, जिसे जापानी संस्कृति में शुभ माना जाता है. (फोटो- पीटीआई)
समारोह का आकर्षण निश्चित तौर पर वे खिलाड़ी थे जो पिछले एक साल से महामारी और आशंकाओं के बीच अपनी तैयारियां कर रहे थे. भारतीय खिलाड़ियों का भी हौसला उद्घाटन समारोह में बुलंद दिखा. (फोटो- पीटीआई)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -