एक्सप्लोरर
Roger Federer Love Story: सिडनी ओलंपिक में हुई मुलाकात, 9 साल बाद की शादी, ऐसी है रोजर फेडरर और मिर्का की लव स्टोरी
Roger Federer-Mirka Federer: रोजर फेडरर और मिर्का फेडरर की लव स्टोरी किसी स्टार से कम नहीं है. दोनों की पहली मुलाकात सिडनी ओलपिंक में हुई. आइए आपको इस स्टार कपल की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.

रोजर फेडरर और मिर्का फेडरर (फोटो-इंस्टाग्राम)
1/7

रोजर फेडरर का शुमार दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ियों में किया जाता है. स्विटजरलैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने अपने टेनिस करियर में सिंगल्स में 20 ग्रैंड स्लैम जीते. एक समय वह दुनिया के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी थी. रोजर फेडरर जितने स्मार्ट टेनिस खिलाड़ी रहे उतनी ही मिर्का के साथ उनकी लव स्टोरी रही.
2/7

रोजर फेडरर की मिर्का (मिरोस्लावा) से पहली मुलाकात 2000 सिडनी ओलंपिक में हुई थी. जहां वह महिला टेनिस में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. इन दोनों की लव स्टोरी काफी चर्चित रही.
3/7

मिर्का उन दिनों टेनिस की टॉप 100 महिला खिलाड़ियों शामिल थी. जबकि रोजर फेडरर अपने करियर के शुरुआती दौर में थे. खास बात यह है कि मिर्का का ताल्लुक स्विटजरलैंड से है.
4/7

रोजर फेडरर जब मिर्का से सिडनी ओलंपिक में मिले थे तो उस वक्त उनकी उम्र 18 साल थी. जबिक मिर्का 22 साल की थीं. मिर्का इस तरह रोजर फेडरर से 4 साल बड़ी हैं.
5/7

रोजर फेडरर और मिर्का 2 साल तक अपने प्रेम संबंध छिपाने में सफल रहे. लेकिन साल 2002 में पर्थ में खेले गए होपमैन कप में इन दोनों का रोमांस सार्वजनिक हो गया. क्योंकि दोनों ने मिक्स्ड डबल्स के लिए टीम बनाई थी.
6/7

मिर्का का टेनिस करियर बहुत लंबा नहीं रहा. चोटिल होने की वजह से उन्होंने साल 2002 में टेनिस से संन्यास ले लिया. लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार रोजर फेडरर के साथ टेनिस टूर्नामेंट में देखा गया.
7/7

एक दौरान ऐसा भी आया जब रोजर फेडरर चोटिल होने की वजह से अपने टेनिस करियर में सघर्ष कर रहे थे. तो उस दौरान फेडरर स्विटजरलैंड में जहां रहते थे वहां मिर्का उनसे मिलने आया करती थीं. रोजर फेडरर और मिर्का ने एक दूसरे को 9 साल डेट करने के बाद शादी की. 11 अप्रैल 2009 को रोजर फेडरर और मिर्का एक दूसरे के हो गए. इस स्टार कपल के दो बच्चे भी हैं.
Published at : 28 Feb 2023 11:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion