Roger Federer Earnings: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-7 एक्टिव प्लेयर्स में शामिल हैं फेडरर, 8700 करोड़ से ज्यादा है कुल आमदनी
टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर संन्यास का एलान कर चुके हैं. गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि वह टेनिस को अलविदा कहने जा रहे हैं.अगले हफ्ते लंदन में होने वाला लेवर कप उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोजर फेडरर एक वक्त सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी थे. पिछले चार साल से लगातार इंजरी और सर्जरी के चलते वह टेनिस कोर्ट में कुछ खास नहीं कर सके और नडाल और जोकोविच से पिछड़ते गए. हालांकि इसके बावजूद टेनिस जगत में वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं.
फेडरर ने अपने करियर के दौरान कुल 1.1 बिलियन डॉलर (8700 करोड़) से ज्यादा कमाई की. जबकि सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने में उनसे आगे रहे नडाल ने 500 मिलियन डॉलर (4000 करोड़) और नोवाक जोकोविच ने 470 मिलियन डॉलर (3750 करोड़) की कमाई की.
एक्टिव खिलाड़ियों में केवल सात खिलाड़ियों की कमाई 1 बिलियन से ज्यादा है. इनमें फेडरर के साथ-साथ लेब्रॉन जेम्स, फ्लॉयड मेवेदर, लियोनल मेसी, फिल माइकलसन, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और टाइगर वुड्स शामिल हैं.
साल 2022 की फोर्ब्स लिस्ट में भी वह दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 7वें नंबर पर थे. साल 2020 में वह इस मामले में सबसे टॉप पर काबिज थे. साल 2020 में ही उन्होंने 106 मिलियन डॉलर (850 करोड़) की कमाई की थी. वह लगातार 17 साल तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी भी रहे हैं.
साल 1998 से लेकर 2022 तक फेडरर को टेनिस टूर्नामेंट में जीती गई प्राइज मनी से 131 मिलियन डॉलर (1045 करोड़) कमाई हुई. इस मामले में वह नडाल और जोकोविच से पीछे रहे हैं. फेडरर की ज्यादातर कमाई उनके एंडोर्समेंट और बिजनेस से हुई है.
फेडरर ने कई ब्रांड्स के साथ लंबे समय तक के लिए एंडोर्समेंट डील कर रखी है. इनमें क्रेडिट, सुसी, लिंड्ट, मर्सिडीज़ और रोलेक्स जैसे ब्रांड शामिल हैं. उन्होंने नाइकी जैसे ब्रांड के लिए भी दो दशक तक एंडोर्समेंट किया है. 2018 में उनका नाइकी से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -