HBD Saina Nehwal: महिला बैडमिंटन में भारत का लहराया विश्व में परचम, ओलंपिक में मेडल जीत करोड़ों की बनीं प्रेरणा
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. 17 मार्च 1990 को हरियाणा के हिसार में जन्म लेने वाली साइना ने पूरे दुनिया में बैडमिंटन से भारत का डंका बजवाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाइना ने साल 2012 लंदन ओलंपिक में इतिहास रच दिया था. इस साल उन्होंने भारत को ओलंपिक में बैडमिंटन का पहला मेडल दिलाया था. उन्होंने लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज पर अपना कब्जा जमाया था.
साइना ने साल 2009 में सबसे पहले इतिहास रचते हुए इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. वह यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.
साइना ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं वह सिंग्लस प्रतियोगिता में दो कॉनवेल्थ गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. यह दोनों गोल्ड उन्होंने साल 2010 और 2018 में जीता था. वहीं एक गोल्ड उन्होंने मिक्सड डबल्स में 2018 में जीता था. इसके अलावा साइन ने 2010 कॉनवेल्थ के मिक्स टीम में एक सिल्वर और 2006 कॉमनवेल्थ में मिक्सड टीम के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वह कॉमनवेल्थ गेम्स में 5 मेडल जीत चुकी हैं.
साइना के शानदार करियर पर साल 2021 में बॉलीवुड फिल्म भी बनीं थी. इस फिल्म का नाम साइना ही था. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा थी और इसके लेकक और डायरेक्टर अमोल गुप्ते थे. साइना इन दिनों सोशल मीडया मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस के साथ वह हमेशा अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -