Sania Mirza Retirement: 22 साल के करियर में 6 ग्रैंड स्लैम और 44 WTA टाइटल्स, ऐसा रहा है सानिया मिर्जा का सफर
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने काफी पहले ही यह एलान कर दिया था कि दुबई टेनिस चैंपियनशिप उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. मंगलवार (21 जनवरी) को इस चैंपियनशिप के पहले राउंड में ही हारकर वह टूर्नामेंट में बाहर होने के साथ-साथ हमेशा के लिए टेनिस कोर्ट से भी बाहर हो गईं. यह उनके करियर का आखिरी मुकाबला था. इस मैच में मिर्जा और उनकी अमेरिकन जोड़ीदार मैडिसन कीज को रशिया की वेरोनिका कुदेरमेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा ने 6-4, 6-0 से हराया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसानिया मिर्जा ने साल 2001 में इंडिया के ITF टूर्नामेंट के साथ अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अगले 22 साल तक उन्होंने टेनिस की दुनिया में खूब रंग जमाया. वह भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी रही हैं.
सानिया मिर्जा ने 18 साल की उम्र में अपना पहला ग्रैंड स्लैम साल 2005 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेला. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने जीत दर्ज की. वह इस ग्रैंड स्लैम में महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड तक पहुंची. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं.
अपने ग्रैंड स्लैम डेब्यू वाले साल में ही सानिया ने यूएस ओपन 2005 में भी जोरदार सफलता हासिल की थी. वह महिला सिंगल्स के चौथे राउंड तक पहुंची थी. साल 2005 में ही सानिया ने पहला सिंगल्स WTA टूर टाइटल जीता था. यह उपलब्धि हासिल करने वाली भी वह पहली भारतीय महिला थीं.
साल 2005 में वह महिला सिंगल्स की टॉप-50 रैंकिंग में जगह बनाने में भी सफल रहीं. वह WTA न्यूकमर ऑफ दी ईयर भी चुनी गई. इससे पहले टेनिस जगत में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को यह मुकाम हासिल नहीं हो सका था. यहां से सानिया मिर्जा लगातार आगे बढ़ती गईं. उन्होंने बैक टू बैक WTA डबल्स टाइटल्स जीते और ग्रैंड स्लैम में भी अपनी छाप छोड़ती गईं. साल 2007 में वह WTA सिंगल्स रैंकिंग में 27वें पायदान पर थीं. सानिया ने अपने करियर में एक सिंगल्स WTA टाइटल और 43 डबल्स WTA टाइटल्स जीते.
महिला सिंगल्स में सानिया उतनी कामयाब नहीं हो पा रही थीं, ऐसे में उन्होंने अपना पूरा फोकस डबल्स में लगाया. साल 2009 में सानिया ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता. महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 में वह मिक्स्ड डबल्स चैंपियन बनी. इसके बाद मिक्स्ड डबल्स में फ्रेंच ओपन 2012 और यूएस ओपन 2014 में भी उन्होंने टाइटल्स जीता.
2015 में सानिया ने विंबलडन और यूएस ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीते. 2016 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीतने में सफल रही. इस तरह अपने करियर में उन्होंने कुल 6 डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते. सानिया मिर्जा करीब 91 हफ्तों तक महिला डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग पर रही थी. सबसे पहली बार 13 अप्रैल 2005 को उन्होंने यह मुकाम हासिल किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -