Asian Games 2023: खेलों की दुनिया में अपनी जगह बनाता सेपकटकरा, जानें इस अनोखे गेम की खास बातें
साल 1990 से सेपकटकरा गेम को एशियन गेम्स का हिस्सा बनाया जा रहा है. इस बार के एशियन गेम्स में भी यह खेल शामिल है. इस खेल के लिए भारत ने भी अपनी महिला और पुरुष टीमें उतारी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेपकटकरा गेम बड़ा ही अजीब है. कह सकते हैं कि यह फुटबॉल और वॉलीबॉल का मिक्स्चर है. यानी वॉलीबॉल की तरह इसमें दोनों टीमों के बीच नेट लगी होती है और बॉल को एक-दूसरे के पाले में गिराने की कोशिश होती है, लेकिन यहां हाथ का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होता. हाथ की जगह यहां पैर इस्तेमाल किए जाते हैं.
इस खेल में खिलाड़ी लगातार हवा में उछलते हुए पैरों से बॉल को हिट करते नजर आते हैं. वह अपने सिर, छाती समेत शरीर के अन्य हिस्सों से भी बॉल को रोकते दिखाई देते हैं. लेकिन यहां हाथों का इस्तेमाल पूरी तरह से बैन होता है.
यह खेल दक्षिण-पूर्वी देशों से निकला है. माना जाता है कि 1500 ईस्वी में इस खेल को मलेशिया में खेला जाता था. धीरे-धीरे यह इंडोनेशिया समेत पूर्वोत्तर देशों में भी फैल गया. साल 1940 से इस खेल को नया अंदाज दिया गया और इसके लिए नियम-कायदे स्पष्ट किए गए.
इस खेल का रोमांच देख धीरे-धीरे यह खेल की दुनिया में अपनी जगह बनाने लगा. साल 1992 में इस गेम के लिए इंटरनेशनल सेपकटकरा फेडरेशन का गठन किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -