'पांड्या जैसी हिटिंग पाकिस्तान में आम बात', जानें पूर्व क्रिकेटर ने किसे बताया हार्दिक से बेहतर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हार्दिक पांड्या की हिटिंग के बारे में बात करते हुए कहा है कि यह साल 2000 के आसपास में पाकिस्तान टीम में आम बात हुआ करती थी. साथ ही उन्होंने अब्दुल रज्जाक को हिटिंग के मामले में पांड्या से बेहतर बताया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की खबर के मुताबिक अख्तर ने कहा कि तेज गेंदबाज के तौर पर पांड्या ब्रेट ली, मैलकम मार्शल, जवागल श्रीनाथ या वकार युनिस नहीं हैं. लेकिन वह अच्छा करते हैं क्योंकि उन्हें वो कॉन्फिडेंस दिया जाता है.
अख्तर ने कहा कि पांड्या इतने बड़े पावरफुल हिटर भी नहीं हैं. बस उन्हें यह विश्वास दिलाया गया कि यह दुनिया आपका मंच है और वो बेहतर कर जाते हैं. उन्होंने कहा कि पांड्या अच्छे हिटर हैं. लेकिन पाकिस्तान टीम में यह आम बात हुआ करती थी.
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद हाफिज ने भी अख्तर से सहमति जताते हुए रज्जाक को पांड्या से बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि जितना भी मैंने रज्जाक को खेलते हुए देखा है वह पांड्या से बहुत अच्छे थे.
बता दें कि पांड्या भारत के लिए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में शुरुआती दो लीग मैचों में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में खेल रहे थे. वहीं उसके बाद उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ नईं गेंद से भी गेंदबाजी की थी. उन्होंने इस दौरान टूर्नामेंट चार विकेट लिए थे.
पांड्या ने इसी के साथ अंतिम के ओवरों में आकर भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी भी की थी. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल चार पारियों में 106.45 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -