IPL 2023: पंजाब किंग्स के टॉप पांच खिलाड़ी, जो उन्हें पहली बार बना सकते हैं आईपीएल चैंपियन
आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी बचे हैं. इस बार के आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स को अपनी टीम से काफी उम्मीदें होंगी. पंजाब किंग्स ने हर बार की तरह इस बार के आईपीएल ऑक्शन में भी काफी सारे बदलाव किए हैं. आइए हम आपको इस टीम के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो उन्हें इस सीजन में चैंपियन बना सकते हैं. (इमेज - ट्विटर, आईपीएल, बीसीसीआई)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्शदीप सिंह - बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के लिए सालों से अच्छा प्रदर्शन किया है और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी बढ़िया गेंदबाजी का नमुना दिखा चुके हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स को उनसे इस साल पहले से भी ज्यादा उम्मीदें होंगी.
लियम लिविंग्सटन - इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को पंजाब ने रिटेंड किया है. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ सीजन्स में पंजाब के लिए काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है. यह लंबे-लंबे छक्के मारने के साथ-साथ लेग और स्पिन दोनों गेंदबाजी कर सकते हैं.
सैम करन - सैम करन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली 18.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. यह लेफ्ट ऑर्म स्विंग गेंदबाजी करने के साथ-साथ बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.
अर्शदीप सिंह - बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के लिए सालों से अच्छा प्रदर्शन किया है और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी बढ़िया गेंदबाजी का नमुना दिखा चुके हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स को उनसे इस साल पहले से भी ज्यादा उम्मीदें होंगी.
कगिसो रबाडा - साउथ अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज को पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इस गेंदबाज को कभी भी गेम से बाहर नहीं रखा जा सकता है. लिहाजा, पंजाब को उनके अनुभव से इस साल काफी मदद मिल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -