Photos: अंडर-19 वर्ल्ड कप से मिले इंटरनेशनल क्रिकेट को कई बड़े स्टार, इस बार नेशनल टीम में आने के ये हैं बड़े दावेदार
भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन ने इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी की. दवाब की स्थिति में भी उदय बल्ले से अब तक कमाल रहे हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप 389 रन बनाए हैं. उनकी काबिलियत को देखते हुए वह बहुत जल्द भारतीय सीनियर टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुशीर खान का बल्ला अंडर-19 वर्ल्ड कप आग उगल रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2 शतक जड़ते हुए 338 रन बनाए हैं. मुशीर ने अपनी बल्लेबाजी में यह दिखाया है कि वह मैदान के चारों ओर बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. मुशीर का यह टैलेंट ही उन्हें जल्द ही भारतीय नेशनल टीम में जगह दिला सकता है.
लुहान ड्रई प्रीटोरियस का बल्ला भी अफ्रीकी अंडर-19 के लिए शानदार चला. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में दिखाया कि वह दवाब में भी टीम को संभाल सकते हैं. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस सीजन 261 रन बनाए. उन्होंने बता दिया कि वह अफ्रीकी टीम में जल्द शामिल हो सकते हैं.
उबैद शाह पाकिस्तान के उभरते हुए तेज गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने अपने बड़े भाई नसीम शाह की तरह ही गेंदबाजी में तेजी दिखाई. उबैद ने पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उनके तेज रफ्तार और जोश को देखते हुए वह जल्द ही पाकिस्तान के लिए अपना जलवा बिखरेते नजर आ सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यूज वेबेगन ने अपनी कप्तानी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस किया है. उनके इसी टैलेंट को देख वह जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज सौम्य पांडे ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. अब तक इस टूर्नामेंट में 18 विकेट झटक चुके सौम्य भारत के भविष्य के बड़े सितारे माने जा रहे हैं. उनकी प्रतिभा उन्हें जल्द भारतीय टीम जगह दिलवा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -