विराट कोहली बने पापा, यहां जानें किन भारतीय खिलाड़ियों के घर में पिछले कुछ वक्त में आई 'लक्ष्मी'
हम आपके प्यार औऱ मंगलकामनाओं के लिये दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी दोनों स्वस्थ हैं और हम इस नई शुरुआत के लिए धन्य महसूस कर रहे हैं. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.'' इस बीच आज हम आपको उऩ क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके घर पिछले कुछ वक्त में बेटी का जन्म हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App3.रोहित शर्मा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह कुछ वक्त पहले ही माता-पिता बने हैं. दोनों ने बेटी का नाम 'समैरा' रखा है. दोनों सोशल मीडिया पर बेटी संग तस्वीरें औऱ वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
फिलहाल रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. जहां दोनों टीमों के बीच 15 जनवरी से गाबा में चौथा टेस्ट खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट में रोहित ने शानदार बैटिंग की. दोनों टीमें 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है.
4. सुरेश रैना सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका की बेटी ग्रेसिया रैना बेहद क्यूट है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर बेटी संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. रैना ने पिछले साल ही क्रिकेट को अलविदा कहा है. रैना और उनकी पत्नी प्रियंका एक एनजीओ भी चलाते हैं. रैना इस बार आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं थे. उऩ्होंने निजी कारणों के चलते आईपीएल 2020 से हटने का फैसला लिया था.
पुजारा इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. पूजारा ने तीसरे टेस्ट मैच में शानदार बैटिंग की. अब टीम इंडिया चौथे टेस्ट में भी उनसे कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी.
5. चेतेश्वर पुजारा भारत के टेस्ट ओपनर चेतेश्वर पुजारा नियमित रूप से अपनी बेटी अदिति पुजारा के साथ अपने कीमती पलों को सोशल मीडिया पर साझा करते हैं. पुजारा और उनकी पत्नी पूजा को 22 फरवरी 2018 को एक बेटी हुई.
6. रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रीवा ने 8 जून 2017 को अपनी बच्ची का स्वागत किया. दोनों ने बेटी का नाम निधियाना रखा है. जडेजा चौथे टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. जडेजा अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हो गये हैं.
1. उमेश यादव: भारतीय स्पीडस्टर उमेश यादव और उनकी पत्नी तान्या 1 जनवरी को माता-पिता बने. तान्या ने बेटी को जन्म दिया है. क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए फैन्स को यह जानकारी दी. उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे. जिस कारण वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं और वापस भारत लौट आए हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा सोमवार को माता-पिता बने. अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया. कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह घोषणा की. विराट कोहली ने बेटी के जन्म की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, ''हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है.
टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. टी नटराजन ने कहा, मेरी बेटी का जन्म मेरे लिए बहुत भाग्यशाली साबित हुआ है. मुझे केवल एक नेट गेंदबाज के रूप में चुना गया था लेकिन अब मुझे मुख्य टीम में शामिल किया गया है. इससे बेहतर खबर नहीं हो सकती.
2.टी नटराजन: टी नटराजन और उनकी पत्नी पवित्रा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान माता-पिता बने. नटराजन की पत्नी पवित्रा ने बेटी को जन्म दिया. हालांकि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को अपने बच्चे को देखना बाकी है क्योंकि वह संयुक्त अरब अमीरात से सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गये थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -