Year Ender 2022: साल 2022 भारत के खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर लहराया परचम, जानें कैसा रहा प्रदर्शन
साल 2022 अब अपने आखिरी मोड़ पर आ गया है. इस साल स्पोर्ट्स में भारत के लिए कई खास मौके आएं जिसने भारत का परचम पूरी दुनिया में लहरा दिया. क्रिकेट के फील्ड पर भारत को हालांकि थोड़ी निराशा मिली पर कॉमनवेल्थ गेम्स और थॉमस कप में भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी दमदार रहा. ऐसे में जानिए साल 2022 में भारत के स्पोर्ट्स के टॉप-10 मोमेंट्स.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इसी साल जनवरी महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दिया था. कोहली भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट कप्तान साबित हुए. उन्होंने 68 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिमें 40 मैच टीम इंडिया के नाम रही.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. भारत ने इस विश्व कप में अपना दबदबा बनाए रखा. इस साल फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर भारत ने यह खिताब अपने नाम किया.
भारतीय महिला क्रिकेट ने पहली बार कॉमनवेल्थ में खेले गए क्रिकेट में इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. हालांकि टीम को गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
क्रिकेट के अलावा भारत के बैडमिंटन में भी प्रदर्शन शानदार रहा. मेंस बैडमिंटन टीम ने साल 2022 में इतिहास रचते हुए पहली बार थॉमस कप अपने नाम किया.
पहली बार आईपीएल खेलने वाली गुजरात टाइंट्स ने इतिहास रचते हुए इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने यह कारनामा हार्दिक पांड्या की कप्तानी में किया.
भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत ने इस साल शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 52 किलोग्राम में यह इतिहास रचा.
भारत के ओर से इतिहास रच ओलपिंक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने इस साल एक और कीर्तिमान हासिल करते हुए वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने इस बार कमाल का प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने इस साल कुल 61 मेडल अपने नाम किया. जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे.
भारत के अलावा क्रिकेट में इस साल श्रीलंका ने भी शानदार प्रदर्शन किया. श्रीलंकाई टीम ने इस साल एशिया कप 2022 पर अपना कब्जा किया. फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को हराया था.
वहीं साल के आखिरी बड़े टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड टीम ने अपना परचम लहराते हुए यह खिताब दूसरी बार अपने नाम किया. इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -