Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिव्या भारती की मौत के बाद श्रीदेवी के साथ हुई थी ऐसी अजीब घटना, पढ़ने पड़े थे गायत्री मंत्र, उसी जगह उसी वक्त हुआ था ये हादसा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि 1993 अप्रैल 5 की देर रात भारती अपने घर की बालकनी से गिर गई थीं. उस वक्त वह अंधेरी के तुलसी अपार्टमेंट के पांचवे फ्लोर में रहती थीं. दिव्या भारती की मौत पूरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ देश भर के लिए दुखद घटना थी. आज तक दिव्या की मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है.
सीन के कई रीटेक हुई लेकिन श्रीदेवी ठीक उसी जगह बार बार अटक रही थी जहां दिव्या भारती अटक जाती थीं. ऐसे में सबके पसीने छूटने लगे. बताया जाता है कि इसके बाद सेट पर मौजूद पूरी टीम ने गायत्री मंत्र का जाप किया और फिर फाइनली सीन को शूट किया गया.
शक्ति कपूर इस फिल्म में एक विलेन के किरदार में थे. उन्होंने बताया कि जब 6 महीने बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी तब सेट पर कुछ अजीब हादसे होते थे. श्रीदेवी, शक्ति कपूर और रवीना टंडन के साथ एक सीन की शूटिंग कर रही थीं. उस वक्त श्रीदेवी उसी जगह पर अटक गई थीं जहां दिव्या अटक जाती थीं. ये सब देखकर रवीना और शक्ति भी हैरान रह गए थे.
दिव्या भारती की मौत को आज 28 साल पूरे हो गए हैं. जब दिव्या भारती का निधन हुआ उस वक्त वो फिल्म 'लाडला' की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में दिव्या भारती के साथ अनिल कपूर और रवीना टंडन लीड रोल में थे.
ऐसे में दिव्या भारती की मौत के बाद लाडला के साट पर मेकर्स और पूरी टीम के साथ एक ऐसा हॉन्टेड एक्सपीरिंयस हुआ जिसे याद कर आज भी ये लोग कांप जाते हैं. इसके जिक्र अभिनेता शक्ति कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
फिल्म लाडला के कई सीन्स दिव्या के साथ शूट कर लिए गए थे, लेकिन एक्ट्रेस की मौत के बाद श्रीदेवी ने उनकी जगह ले ली थी. फिर श्रीदेवी ने उन सीन्स को शूट किया जिन्हें पहले दिव्या के साथ शूट किए जा चुके थे.
दिव्या के निधन के बाद इस फिल्म की शूटिंग दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी ने पूरी थी. दरअसल, श्रीदेवी और दिव्या भारती दोनों एक दूसरे की कार्बन कॉपी लगती थीं.
खूबसूरती और खिलखिलते चेहरे से महज तीन साल के करियर में दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती ने सिनेमा में अमिट छाप छोड़ दी है. दिव्या का निधन हुआ उस वक्त ये हीरोइन मजह 19 साल की और दिव्या भारती की पुण्यतिथि है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -