जानें श्रीदेवी के वो कौन से 10 गाने, जिसने दर्शकों को बना दिया दीवाना
साल 1991 में आई फिल्म 'लम्हें' में भी उन्होंने देवर अनिल कपूर के साथ गाने 'मेरी बिंदिया' में उम्दा पर्रफॉमेंस दी थी. ये उनका करिश्मा ही कह लीजिए जो बैक टू बैक फिल्में हिट हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म 'हिम्मतवाला', 'सदमा', 'नगीना', 'कर्मा', 'मिस्टर इंडिया', 'चांदनी', 'निगाहें' और 'लाडला' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी ने 54 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. श्रीदेवी ने रविवार देर रात दुबई में आखिरी सांस लीं. भांजे की शादी के लिए दुबई पहुंची श्रीदेवी को अचानक हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया नहीं जा सकता. ये खबर सुनकर फैंस सहित पूरा बॉलीवुड सदमें में है. इस बीच उनकी फिल्मों के 10 बेस्ट गाने कौन-कौन से हैं वो सब बताने जा रहे हैं. इन्हीं 10 गानों से उन्हें 'चांदनी गर्ल' जैसे कई टाइटल मिले और साथ ही देश में ही नहीं दुनिया में भी बेहद पसंद किया गया.
इसी फिल्म यानी कि 'मिस्टर इंडिया' का एक और गाना जो नई पीढ़ी के लोगों के दिलों में आज भी बसा हुआ है. वो 'काटे नहीं कटते' गाना है जिसे बहुत सराहना मिली खासतौर पर इस गाने से श्रीदेवी को बॉलीवुड में पहचान मिली. इस फिल्म को दर्शकों ने पसंदा किया और फिल्म ने अच्छी खासी कमाई भी की.
फिर दूसरी तरफ साल 1983 में आई फिल्म 'नागिना' में वे श्रषि कपूर के साथ गाने 'मैं तेरी दुश्मना, दुश्मना तू मेरी' में नज़र आए थी. ये वहीं गाना है जिसमें नेगिटिव रोल में अमरीष पुरी भी थे.
फिल्म 1989 में आई फिल्म 'चांदनी' में श्रीदेवी ने अलग परफॉर्म कर सभी का दिल जीता. इसमें वे गाने 'मेरे हाथो में' भी दिल लुभावना वाला डांस किया और दर्शकों ने भी बहुत ही पसंद किया.
फिर साल 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी ने गाने 'हवा हवाई' में बेहद ही खूबसूरत डांस किया था. जिसे देश भर में सराहा गया था और बड़े, बूढ़े हो या फिर बच्चें सभी उनके दिवाने हो चले थे.
इसके बाद साल 1983 में आई एक फिल्म 'हिम्मतवाला' में श्रीदेवी ने 'नैनो में नैना' गाने में जो डांस किया तो उन्हें दर्शकों ने ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री का दिल मोह लिया था क्योंकि ये 90s का अपने में ही बहुत अलग गाना था.
फिर साल 2012 में आई फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में भी एक छात्रा का रोल अदा किया. जिसमें वे इंग्लिश सीखने में लगी रहती और आखिर में ठीक से बोल ही लेती है. इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग में ही बेहद अलग अंदाज में नज़र आई थी. ये फिल्म दर्शकों के बीच सराही ही गई थी. इसे पूरे देश भर में स्वीकार गया था क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में कई साल बाद में काम किया था. इन गानों से उन्हें देश ही नहीं पूरी दुनिया में पसंद किया गया था. ये वहीं गाने है जिन्हें आज भी किसी ना किसी बहाने से गुनगुनाए जाते हैं.
साल 1973 में आई फिल्म 'चालबाज' में श्रीदेवी ने 'जाने कहां से आई' में डांस किया था और दर्शकों ने गाने को बहुत पसंद किया था. इस गाने में उनके अपोजिट सनी देओल अभिनेता की भूमिका में थे.
फिर साल 1994 में फिल्म 'लाडला' में भी आए गाने 'धक-धक दिल' में उन्होंने बेहद खुशनमा परफॉर्म किया था. इस फिल्म में भी उन्होंने लाखों-करोड़ो के दिल जीते थे. उनके अधिकतर गाने में देवर अनिल कपूर में नज़र आए. ये उनकी किस्मत ही कि उन्हें अनिल कपूर के बड़े भाई की पत्नी बनी.
वहीं दूसरी ओर इसी साल यानी में 1983 में आई फिल्म 'सदमा' में वे कमल हसन के साथ लीड रोल में थी. यह एक रोमांटिक फिल्म थी जिसमें दोनों को ही रोमांस करते देखा गया था. इस फिल्म के 'ऐ जिंदगी गले लगा ले' गाने में ऐसा पर्रफॉर्म किया जिसे कई सालों तक याद किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -