Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kumar Gaurav से Rinke Khanna तक, बॉलीवुड में सुपर फ्लॉप रहे यह स्टारकिड्स
बॉलीवुड में दर्शक ही असल शहंशाह होता है. यह बात हम नहीं कहते बल्कि आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपको बखूबी समझ आ जाएगा. हम आपको ऐसे स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो फ़िल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद इंडस्ट्री में कुछ हासिल नहीं कर सके...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिंकी खन्ना : बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की बेटी रिंकी खन्ना ने सन 1999 में आई फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, रिंकी भी बॉलीवुड में कुछ ख़ास जलवा नहीं दिखा सकीं और एक के बाद एक आईं फ्लॉप फिल्म्स ने उनका करियर इंडस्ट्री में डुबो दिया.
कुणाल गोस्वामी : लीजेंड्री एक्टर मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी भी बॉलीवुड में कुछ जलवा नहीं दिखा सके थे. फिल्म ‘क्रान्ति’ में बाल कलाकार का रोल निभा चुके कुणाल ने रिक्की, आख़िर बाज़ी और विषकन्या जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन यह सब फ़िल्में सुपरफ्लॉप साबित हुईं और कुणाल के करियर को ले डूबीं.
संजना कपूर : अपने समय के बेहतरीन एक्टर रहे शशि कपूर की बेटी संजना कपूर का करियर भी बॉलीवुड में फीका ही रहा था. फिल्म '36 चौरंगी लेन' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली संजना कब फिल्मों में आईं और कब चली गईं किसी को पता ही नहीं चला.
पुरु राजकुमार : अपने दमदार डायलॉग के लिए मशहूर रहे एक्टर राजकुमार के बेटे पुरु राजकुमार भी बॉलीवुड में अपना जलवा नहीं दिखा सके थे. पुरु ने 1996 में आई फिल्म 'बाल ब्रह्मचारी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पुरु ने कई फिल्मों में अभिनय किया जिनमें एलओसी कारगिल, उमराव जान और वीर आदि शामिल हैं. हालांकि, पुरु का करियर बॉलीवुड में हिचकोले खाकर कहीं रुक सा गया.
कुमार गौरव : सन 1981 में आई फिल्म ‘लव स्टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले कुमार गौरव, अपने समय के सुपरस्टार राजेंद्र कुमार के बेटे हैं. राजेंद्र कुमार को आज भी इंडस्ट्री में जुबली कुमार के नाम से जाना जाता है. हालांकि, अपने पिता की तुलना में कुमार गौरव का करियर बेहद असफल साबित हुआ. यहां तक कि उन्हें आज भी इंडस्ट्री में 'वन फिल्म वंडर' के नाम से जाना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -