अगर आप भी इन बैंकों की चेकबुक इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए है ये ख़बर
एसबीआई ने ट्वीट कर चेकबुक वैधता की जानकारी देते हुए कहा है कि ग्राहक नए चेकबुक का अनुरोध इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम के जरिए और शाखाओं में जाकर भी कर सकते हैं. बैंक ने कहा है कि असुविधा से बचने के लिए ग्राहक 31 मार्च 2018 से पहले नए चेकबुक इश्यू करा लें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविलय के बाद एसबीआई ने सहयोगी बैंकों के चेकबुक को 30 सितंबर तक वैधता दी थी. फिर रिजर्व बैंक ने इसकी तारीख बढ़ाकर पहले 31 दिसंबर, 2017 कर दी थी. जिसके बाद इस समय सीमा को 31 मार्च, 2018 कर दिया गया था. आपको बता दें कि एसबीआई करीब 1300 बैंक शाखाओं के आईएफएससी कोड का बदलाव कर चुका हैं.
इनके अलावा भारतीय महिला बैंक का भी एसबीआई में विलय हो चुका हैं.
पिछले साल एक अप्रैल को स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ ट्रावनकोर ने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय कर दिया था.
एसबीआई ने एलान करते हुए ग्राहकों से कहा कि वो जल्द ही नए चेकबुक इश्यू करवा लें वरना उनकी चेकबुक की समय सीमा समाप्त हो जाएगी.
भारतीय स्टेट बैंक, उसके पांच सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए बेहद अहम जानकारी साझा की है. इसमें बताया गया है कि इसके कस्टमर्स के पुराने चेक सिर्फ 30 मार्च तक वैध यानी वैलिड रहने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -