तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे का हर लम्हा, चार साल में पांचवीं बार पहुंचे पीएम ने कही यह बड़ी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदार घाटी पहुंचे हैं. यहां उन्होंने सबसे पहले बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ में 130 करोड़ रुपये की पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण किया. चलिए देखते हैं पीएम मोदी के केदार घाटी के दौरे की शानदार तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेदारनाथ पहुंचने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे. तस्वीरों में उन्हें केदार बाबा की पूजा-अर्चना करते देखा जा सकता है.
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी आज यहां आदि शंकराचार्य समाधि के उद्घाटन के साक्षी बने हैं. उनके भक्त यहां मौजूद हैं. देश के सभी गणित और ज्योतिर्लिंग आज हमारे साथ जुड़े हुए हैं.
इसके बाद पीएम मोदी ने यहां 130 करोड़ की कई पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं में सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्थापथ और घाट, मंदाकिनी रिटेनिंग वॉल आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित हाउस और मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी पुल शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के केदारनाथ में श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी किया.
श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पीएम मोदी ने हाथ जोडकर प्रणाम किया.
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने दिल्ली से केदारनाथ में पुनर्विकास कार्यों की नियमित समीक्षा की है. मैंने ड्रोन फुटेज के माध्यम से यहां किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इन कार्यों के लिए मार्गदर्शन के लिए मैं यहां सभी 'रावलों' को धन्यवाद देना चाहता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब अध्यात्म और धर्म को केवल रूढ़ियों से जोड़कर माना जाता था. लेकिन, भारतीय दर्शन मानव कल्याण की बात करता है, जीवन को समग्र रूप से देखता है. आदि शंकराचार्य ने इस सच्चाई के प्रति समाज को जागरूक करने का काम किया.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तराखंड में चार धामों से सड़क संपर्क और हेमकुंड साहिब के पास रोपवे सहित कई बुनियादी ढांचागत कार्यों की योजना है. यह दशक उत्तराखंड का है. अगले 10 वर्षों में, राज्य में पिछले 100 वर्षों की तुलना में अधिक पर्यटक आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -