Prakash Parv 2025: तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा ने निकाली प्रभात फेरी, जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजा शहर
प्रभात फेरी हरमंदिर से निकलकर अशोक राज पथ होते हुए पटना साहिब स्टेशन और शहिद भगत सिंह चौक भ्रमण करते हुए जूलूस के शक्ल में वापस श्री हरमंदिर पहुंची.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस जुलूस में बैंड-बाजे,घोड़े,ऊंट,हाथी के साथ हजारो की संख्या में महिला-पुरुष सिक्ख श्रद्धालु गुरु महाराज के कीर्तन गाते नजर आए.
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए पंजाब से कई कलाकार भी पहुंचे जो जुलूस में करतब दिखाते नजर आए. महाराष्ट्र के नानका साहब गुरुद्वारा से भी कीर्तन की टीम पहुंची.
प्रकाश पर्व से पहले कल रविवार को नगर कीर्तन होगा जो गायघाट गुरुद्वारा से ग्रंथ साहब के साथ बड़े जुलूस के रूप में निकाला जाएगा. जो शाम तक हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचेगा.
वहीं तीसरे और अंतिम दिन 6 जनवरी को मुख्य प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. इसके लिए गुरुद्वारा के दीवान हॉल को सजाया जाएगा. जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महामहिम राजपाल सहित कई वीवीआईपी शामिल होंगे.
6 जनवरी को देर रात तक गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. तीन तीनों तक चलने वाले कार्यक्रम में कई जगहों से लोग पहुंचते हैं.
वैसे गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व 13 दिनों का होता है जिसमें 11 दिन प्रभातफेरी होती है. जिसकी शुरुआत 25 दिसंबर से शुरू हुई थी, जो आज अंतिम और बड़ी प्रभात फेरी के रूप में समाप्त हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -