ABP Cvoter Survey: क्या तेजस्वी को लैंड फॉर जॉब मामले में इस्तीफा देना चाहिए? सर्वे में हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई
लैंड फॉर जॉब मामले तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी के साथ-साथ अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलैंड फॉर जॉब मामले पर तेजस्वी का नाम आने के बाद बीजेपी लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही है.
लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई का आरोप है कि साल 2004 से 2009 के बीच में इस घोटाले को अंजाम दिया गया था और नौकरियों के बदले लालू परिवार को जमीनें या तो तोहफे में दी गईं या फिर बेची गईं.
नौकरी के बदले जमीन लेने संबंधी घोटाले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मामले में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपपत्र में 14 अन्य लोगों का नाम जोड़ा है.
अधिकारियों ने कहा कि यादव परिवार के सदस्यों के अलावा, सीबीआई ने मामले में एके इन्फोसिस्टम्स और कई बिचौलियों को भी नामजद किया है. आरोपपत्र विशेष सीबीआई अदालत में दाखिल किया गया.
बिहार की राजनीति में उथल पुथल मची हुई है. ऐसे में एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने एक त्वरित सर्वे किया और जनता के मूड को भांपने की कोशिश की गई कि आखिर बिहार की जनता इस पूरे घटनाक्रम को किस तरह से देखती है.
लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव के नाम जुड़ने के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है. बीजेपी लगातार सीएम नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव से इस्तीफा लेने के लिए दबाव बना रही है.
सर्वे में सबसे ज्यादा 47 फीसदी लोगों ने कहा कि लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट के बाद तेजस्वी यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए. 42 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया. 11 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में 'पता नहीं' है.
देश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है. वहीं, बिहार में भी राजनीतिक उठापटक जारी है. इसको लेकर abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. बिहार में 2 हजार 575 लोगों से बात की गई है. सर्वे गुरुवार और शुक्रवार को किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -