बिहार के हैं एक्टर संजय मिश्रा, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ली है एक्टिंग में डिग्री, ‘ऑफिस-ऑफिस’ टीवी सीरियल में ‘शुक्ला’ का किरदार निभाकर हुए थे फेमस, देखें तस्वीरें
फिल्म ‘मसान’ में रिचा चड्ढा के पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर संजय मिश्रा दरभंगा, बिहार के हैं. उनका जन्म यहीं हुआ लेकिन पढ़ाई बीएचयू वाराणसी में हुई. संजय सिविल सर्वेंट फैमिली से बिलांग करते हैं. उनके पिता सिविल सर्वेंट थे और दादा जी भी. हालांकि संजय का मन पढ़ाई में नहीं लगता था. उन्हें एक्टिंग पसंद थी और उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजय मिश्रा को एनएसडी से पास आउट होने के बावजूद मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. काफी सालों तक संजय को काम नहीं मिला. हालांकि बाद में वे टीवी सीरियल ‘ऑफिस-ऑफिस’ के करप्ट ऑफिसर शुक्ला के रूप में खूब फेमस हुए.
संजय मिश्रा ने हिंदी फिल्म ‘ओह डार्लिंग ये है इंडिया’ फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनका बहुत छोटा रोल था. बाद में संजय मिश्रा को उनके कॉमेडी रोल्स के लिए बहुत पसंद किया गया. अजय देवगन की फिल्म ‘हंगामा’ में उन्होंने अपने रोल के लिए खूब तारीफें बटोरी.
संजय मिश्रा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बीती 6 अक्टूबर को संजय 58 साल के हुए हैं. उनकी पत्नी का नाम किरन मिश्रा है और उनकी दो बेटियां हैं लम्हा और पल. संजय आए दिन उनसे साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
संजय ने जिस समय एनएसडी में एडमिशन लिया था उस समय इरफान खान अपने लास्ट ईयर में थे. तिगमांशु धूलिया उनके बैचमेट थे. यहां से ग्रेजुएशन करके वे मुंबई चले गए थे.
संजय के परिवार में सिविल सर्वेंट थे पर वे अपनी दादी से बहुत इंस्पायर थे जो पटना रेडियो स्टेशन के लिए गाती थी. चूंकि उनकी परवरिश वाराणसी में हुई इसलिए वे छुट्टियों में दादी के पास रहने बिहार आते थे.
एक बार संजय ने टीवी सीरियल ‘चाणक्य’ के लिए 20 से ज्यादा टेक दिए थे. तब डायरेक्टर नाराज होकर सेट छोड़कर चले गए थे और संजय को असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ प्रैक्टिस करने के लिए छोड़ दिया गया था.
संजय को फिल्म ‘आंखों देखी’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. ये अवॉर्ड उन्हें बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स की कैटेगरी में दिया गया था. साल 2016 में उन्हें ‘मसान’ फिल्म के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल (लॉस एंजिल्स) में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -