In Pics: कोरोना काल में दो साल बाद CM नीतीश ने दी इफ्तार पार्टी, सभी दल के नेता हुए शामिल, यहां देखें तस्वीरें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ओर से शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी पटना स्थित सीएम आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी दल के लोग इकट्ठा हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस अवसर पर इफ्तार के पहले मित्तन घाट के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह शमीम उद्दीन अहमद मुनअमी ने रमजान और रोजे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और सामूहिक दुआ की.
इस मौके पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने इफ्तार की दावत दी है. सभी दल के लोग यहां इकट्ठे हुए हैं. इस इफ्तार पार्टी में बिहार और यहां के लोगों की सलामती की दुआ मांगी गई है.
मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में दो साल से मुख्यमंत्री आवास में इफ्तार पार्टी नहीं हो रही थी. वैसे तो मुख्यमंत्री हर बार इफ्तार पार्टी देते थे. लेकिन इस बार का आयोजन खास है.
मंत्री ने कहा कि बेगूसराय में बहुत बढ़िया प्लांट शुरू हो गया है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. बिहार में उद्योग का वातावरण बन गया है. इसमें कोई शक नहीं कि बिहार में उद्योग की क्रांति हो चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -