एक्सप्लोरर
PHOTOS: पटना में दिखा अयोध्या के जैसा नजारा... दीयों की रोशनी से जगमग हो उठा शहर, देखें ये खास तस्वीरें
Ram Mandir Inauguration Patna Celebration: पटना के डाकबंगला चौराहे पर 51 हजार दीपक जलाए गए. इस मौके पर महावीर मंदिर परिसर में भी 1100 दीपक जलाए गए.

पटना के डाकबंगला चौराहे पर जलाए गए 51 हाजर दीप
1/8

अयोध्या में बने राम मंदिर में आज भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो पूरे देश में उत्साह दिखा. राजधानी पटना में भी जोश और उमंग के साथ लोगों ने भगवान राम के आगमन पर दीप जलाए.
2/8

यह नजारा पटना के डाक बंगला चौराहे का है. यहां 51000 दीप जलाए गए. डाक बंगला चौराहा का नजारा काफी अलौकिक दिखा. सड़क पर दीप के साथ-साथ भगवान राम की चित्र की रंगोली बनाई गई और दीपक से सजाया गया.
3/8

पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में अखंड कीर्तन के साथ सुंदरकांड का पाठ हुआ. शाम में मंदिर परिसर में 1100 दीपक जलाए गए. महावीर मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भक्त कतार में लगकर दर्शन करते नजर आए. महावीर मंदिर में आज 10000 किलो से ज्यादा नैवेद्यम प्रसाद की बिक्री हुई.
4/8

प्रसिद्ध शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी मंदिर में भी काफी भव्य नजारा दिखा. मंदिर को फूलों से सजाया गया था. शाम में बीजेपी के एनआरआई सेल की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया.
5/8

स्थानीय महिलाएं दीप जलाने में जुटी रहीं. पूरा माहौल दीपावली के जैसा दिखा. दीपक के साथ-साथ आतिशबाजी भी जमकर हुई लोग पटाखे फोड़ते नजर आए और खुशी मनाते रहे.
6/8

छोटे बच्चों को छोड़िए, बड़े भी काफी उत्साहित दिखे. दीप जलाने के साथ दीपावली की तरह आनंद उठाते हुए लोगों ने पटाखे जलाए.
7/8

अयोध्या में एक तरफ जहां बीजेपी के नेताओं का जुटान हुआ तो वहीं बिहार बीजेपी के नेताओं में भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोश और उमंग दिखा. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी पूजा-पाठ किया.
8/8

पटना शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरी धूमधाम देखी गई और दीपावली जैसा नजारा रहा. फतुहा के कटैया घाट पर गंगा घाट के किनारे 11000 दीपक जलाए गए.
Published at : 22 Jan 2024 10:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
