Bharat Bandh: आरा-मधुबनी में रोकी गई ट्रेन, नालंदा में पथराव, भारत बंद पर देखिए बिहार की तस्वीरें
सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी फैसले के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद को लेकर बुधवार (21 अगस्त) को बिहार के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. यह तस्वीर बिहार के छपरा की है. यहां बंद का असर दिखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरा में भीम आर्मी रेलवे ट्रैक पर उतरी और अप-डाउन दोनों लाइन को कुछ देर के लिए बाधित कर दिया. वहीं भाकपा माले ने सरदार पटेल बस स्टैंड के पास पटना-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर अपना विरोध जताया.
जहानाबाद में भी सुबह-सुबह बंद समर्थक सड़क पर उतर गए. बंद समर्थकों ने जहानाबाद के उंटा मोड़ को जाम कर दिया. इसके चलते पटना-गया एनएच-83 पर आवागमन बाधित हो गया. पुलिस पहुंची तो नोकझोंक भी हुई.
यह तस्वीर भी जहानाबाद की ही है. बंद के चलते लोगों को परेशानी हुई. लोग पैदल ही जाते दिखे. सिपाही परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को भी परेशानी हुई है. जहानाबाद में पुलिस ने पांच प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है.
बिहार के नवादा में भी बंद का असर देखने को मिला. भीम आर्मी, अनुसूचित जाति, और अनुसूचित जनजाति के बैनर तले डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क से जुलूस निकाल कर प्रजातंत्र चौक को जाम कर दिया गया. हालांकि बिहार पुलिस की परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा गया. एडमिट कार्ड दिखाए जाने पर गाड़ी को जाने दिया गया.
भारत बंद को लेकर बिहार शरीफ के खंदकपर बस स्टैंड के पास बंद समर्थक और स्थानीय लोगों के बीच पथराव हो गया. ईंट-पत्थर चलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. बंद समर्थक को लोगों ने खदेड़ा. बिहार थाना इलाके की घटना है.
मोतिहारी में भी प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकालकर भारत बंद का समर्थन किया. जुलूस कचहरी चौक पहुंचा जहां सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी दिखे. कचहरी चौक को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर विरोध जताया.
मधुबनी में ईएमयू ट्रेन रोक कर रेल पटरी पर प्रदर्शनकारी उतर गए. मधुबनी में मुख्य रूप से स्टेशन और स्टेशन चौक के पास प्रदर्शनकारियों की भीड़ देखी गई. जयनगर और झंझारपुर सहित सभी एनएच और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को जाम कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते दिखे.
यह तस्वीर मुंगेर की है. भारत बंद को लेकर जमालपुर की पुलिस एक्टिव दिखी. शहर के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया.
भारत बंद का असर सीतामढ़ी में भी देखने को मिला. आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के सदस्य सड़कों पर पहुंच गए और शहर में चक्का जाम कर दिया. हालांकि इस दौरान मेडिकल सेवा को बाधित नहीं किया गया.
कटिहार के शहीद चौक पर आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध दर्ज कराया. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाया.
यह तस्वीर बिहार के बेगूसराय की है. बेगूसराय में टायर जलाकर सड़क पर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया. हालांकि तोड़फोड़ जैसी घटनाओं की सूचना अब तक नहीं आई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -