Bihar: बिहार के अररिया पहुंची कांग्रेस की न्याय यात्रा, राहुल गांधी ने काली मंदिर में की पूजा-अर्चना
नानू दा ने राहुल गांधी को मां खड़गेश्वरी काली मां की तस्वीर भेंट करने के साथ चादर ओढ़ाकर स्वागत किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमणिपुर से शुरू हुई राहुल गांधी की इस यात्रा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल से बिहार के किशनगंज में फरीनगोला चौक में प्रवेश किया.
राहुल गांधी ने यहां शिवलिंग की भी पूजा की.
उधर, अररिया में राहुल गांधी को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग जमा थे और उनके नाम के साथ नारेबाजी कर रहे थे
जीरो माइल चौक से चांदनी चौक होते हुए राहुल गांधी का काफिला अररिया के प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी काली मंदिर पहुंचा.
राहुल गांधी का रात्रि विश्राम का कार्यक्रम अररिया के यादव कॉलेज मैदान में है जहां से मंगलवार को सुबह पूर्णिया के लिए रवाना होंगे.
पूर्णिया गुलाबबाग जीरो माइल के पास किसानों के साथ संवाद करने के साथ रंगभूमि मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -