Happy Birthday Dinesh Lal Yadav: तंगहाली में बीता बचपन, म्यूजिक एलबम ने बना दिया स्टार,भोजपुरी सिनेमा से लेकर राजनीति तक ऐसा है Nirhua का सफर ...
Happy Birthday Dinesh Lal Yadav : दिनेश लाल यादव निरहुआ, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का ये नाम आज के वक्त में किसी पहचान का मोहताज नहीं है. बेहद अभाव भरे शुरुआती जीवन से निकलकर इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में धाक और लाखों फैन्स के चहेते बनने का ये सफर बेहद दिलचस्प है. सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि हिंदी टीवी जगत और फिर राजनीतिक सफर, दिनेश लाल यादव की जिंदगी की कहानी कई मोड़ से होकर गुजर चुकी है. आज दिनेश लाल यादव निरहुआ का जन्मदिन है. आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी जो शायद उनके हार्डकोर फैन्स भी नहीं जानते.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिनेश लाल यादव निरहुआ आज 43 साल के हो चुके हैं. उनका जन्म यूपी के गाजीपुर जिले में साल 1979 में हुआ था. हालांकि उनका बचपन पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीता और उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई भी कोलकाता से ही पूरी की.
निरहुआ ने अपने करियर की शुरुआत स्टेज शो में एक गायक के तौर पर की थी. उन्होंने बेहद अभाव भरी जिंदगी भी देखी है. शुरुआती दौर में उन्होंने करियर में काफी संघर्ष देखा. फिर उनका म्यूजिक अलबम निरहुआ सटल रहे ऐसा हिट हुआ कि वो रातोरात स्टार बन गए. इसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री को निरहुआ नाम से एक नया स्टार भी मिल गया.
साल 2006 में उन्होंने एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. चलत मुसाफिर मोह लियो रे नाम से आई फिल्म में निरहुआ ने भोजपुरी सिनेमा में दस्तक दी और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
काफी कम लोग जानते हैं कि निरहुआ बिग बॉस के छठें सीजन में हिस्सा ले चुके हैं. इस दौरान उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था. दिनेश लाल यादव दो बच्चों के पिता हैं. और कई बार साथी एक्ट्रेसेज के साथ उनका नाम भी जुड़ता रहा.
निरहुआ ने राजनीति में भी हाथ आजमाया. साल 2019 में निरहुआ ने लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे. दरअसल उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी की लहर के बावजूद जीतने में कामयाब नहीं हो सके थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -