Happy Birthday Dinesh Lal Yadav :43 साल के हुए भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव, इन सितारों ने खास अंदाज में दी बधाई
Happy Birthday Dinesh Lal Yadav : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके फैन्स के अलावा कई भोजपुरी सितारो ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है. देखिए कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल है......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस काजल राघवानी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं @dineshlalyadav जी आप सदैव खुश रहें..ईश्वर आपको दीर्घायु प्रदान करें.
भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी दिनेश के साथ एक फोटो अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की औऱ लिखा..तुम जियो हजारो साल मेरी है यही आरजू, हैप्पी बर्थडे दिनेश लाल यादव.
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने लिखा कि जनमदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं सुपरस्टार @दिनेशलालयादव. आपकी सदागी ही आपको बहुत ज्यादा खास बनाती है..आपकी सरलता ही आपकी सबसे बड़ी तकत है..सदेव कायम रखिएगा.
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि..मेरे सबसे खास लड़के को जन्मदिन की शुभकामनाएं अच्छे समय से, बुरे समय से, भयानक समय तक, आप हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं. आपको जानने के ये 8 साल..मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत साल हैं.खूब ख़ुश रहिये, दिर्घयु रहिये , हमेश स्वस्थ रहे और जीवन भर ऐसे ही एक नंबर रहे.
एक्ट्रेस रितु सिंह ने भी निरहुआ को बर्थडे विश किया. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि..मेरे पहले पसंदीदा सीनियर @dineshlalyadav जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.....ईश्वर हमेशा आपके साथ रहे बॉस....बस इतना कहूंगी की आप की खुशी हर कदम पे बढ़ती रही...मजबूत और धन्य रहो.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह दिनेश लाल यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा आपको एक शानदार जन्मदिन और अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और सफलता का एक वर्ष..आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -