Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Assembly By- Election: मतदान से पहले महादेव की शरण में पहुंचे तेजस्वी, नीतीश कुमार ने भी की चादरपोशी
बिहार में दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना. मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट पर सुबह छह बजे से शाम 7:30 बजे तक मतदान होगा. इधर, उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइधर, चुनाव से पहले नेता भगवान के शरण में जाते दिख रहे हैं. इसी क्रम में चुनाव प्रचार के लिए दरभंगा के कुशेश्वर स्थान पहुंचे तेजस्वी यादव बाबा कुशेश्वर नाथ धाम पहुंचे. इस संबंध में उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट कहा, बाबा कुशेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक तथा पूजा अर्चना कर बिहार में शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना की. बाबा कुशेश्वर नाथ सबों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें.एनडीए सरकार की उपेक्षा से कुशेश्वरस्थान को पर्यटन स्थल का दर्जा अभी तक भी नहीं मिल सका है. सरकार जवाब दें.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह के मजार पर हाजिरी दी. उन्होंने बड़े अदब ओ एहतराम के साथ मजार पर चादरपोशी की और अकीदत के फूल पेश किए.
इस अवसर पर इमाम मोहम्मद अहमतुल्लाह रहमानी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये दुआ करायी. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के बीच आपसी मेल-जोल, भाईचारा और सद्भाव के रिश्तों को मजबूत किये जाने की भी दुआ की.
हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलेह मजार शरीफ के प्रबंधन समिति की तरफ से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -