Bihar Bandh: पप्पू यादव के समर्थकों ने सचिवालय हॉल्ट पर रोकी ट्रेन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव के समर्थन रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच जाकर बैठ गए, जिन्हें पुलिस ने जबरदस्ती ट्रैक से हटाया. हालांकि पप्पू यादव यहां नहीं पहुंचे हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपप्पू यादव की तरफ से बिहार बंद के दौरान प्रदेश से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही गई थी.
पूर्णिया सांसद ने कहा था कि छात्रों को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण चक्का जाम रहेगा. उनका उद्देश्य शांतिपूर्वक तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुंचाना है.
वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठंबधन के छात्र संगठन भी आज BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में सीएम हाउस का घेराव करने वाले हैं.
70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के आंदोलन का आज 17वां दिन है. उनके आंदोलन को लेकर प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई है.
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं.
प्रशांत किशोर के खिलाफ गांधी मैदान थाने में FIR भी दर्ज की गई है. पटना जिला प्रशासन ने गुरुवार रात प्रशांत किशोर को नोटिस जारी किया था, जिसमें गांधी मैदान खाली करने की बात कही गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -