एक्सप्लोरर
Bihar Bandh Photos: बिहार बंद को लेकर पटना में सड़क पर उतरे छात्र, सुपौल में रोकी ट्रेन, मोतिहारी में भी हंगामा, देखें तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/c80c5d362a496aedc589c89f5a2d369a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिहार बंद की तस्वीरें
1/8
![आज आइसा और इनौस ने बिहार बंद के आह्वान किया है. इसको लेकर बिहार के अलग जिलों में प्रदर्शन शुरू हो गया है. महागठबंधन समेत कई पार्टियों का साथ मिला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/d59ee9add52a653eb6fba825a78ad4febb170.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज आइसा और इनौस ने बिहार बंद के आह्वान किया है. इसको लेकर बिहार के अलग जिलों में प्रदर्शन शुरू हो गया है. महागठबंधन समेत कई पार्टियों का साथ मिला है.
2/8
![पटना के अशोक राजपथ में साइंस कॉलेज के पास भी छात्रों ने हंगामा किया. यहां एनआईटी मोड़ के पास जन अधिकार पार्टी के छात्र नेताओं ने अशोक राजपथ जाम कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/c65d84209f7e1267a4181b8178607fe28ef8d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पटना के अशोक राजपथ में साइंस कॉलेज के पास भी छात्रों ने हंगामा किया. यहां एनआईटी मोड़ के पास जन अधिकार पार्टी के छात्र नेताओं ने अशोक राजपथ जाम कर दिया.
3/8
![पटना के भिखना पहाड़ी मोड़ के पास छात्रों ने रोड जाम कर हंगामा किया. वहीं टायर जलाकर आगजनी भी की है. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/86d4548e9e601c0cdff9da5512e14a7fe6fe0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पटना के भिखना पहाड़ी मोड़ के पास छात्रों ने रोड जाम कर हंगामा किया. वहीं टायर जलाकर आगजनी भी की है. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
4/8
![अशोक राजपथ में हंगामा के दौरान पुलिस की गाड़ी का भी रूट चेंज करा दिया. इस दौरान काफी संख्या में सड़क पर छात्र नेता आंदोलन कर रहे हैं. कुछ छात्रों ने कहा कि कोचिंग संचालक सरकार से डर गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/9143e9513a897fc5dc0ecab24833c74927d69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अशोक राजपथ में हंगामा के दौरान पुलिस की गाड़ी का भी रूट चेंज करा दिया. इस दौरान काफी संख्या में सड़क पर छात्र नेता आंदोलन कर रहे हैं. कुछ छात्रों ने कहा कि कोचिंग संचालक सरकार से डर गए हैं.
5/8
![हाजीपुर में जन अधिकार पार्टी के छात्रों ने एनएच को जाम कर टायर जलाकर आगजनी की है. महात्मा गांधी सेतु के समीप जाप समर्थकों ने सड़क जाम कर नारेबाजी भी की. छात्रों की न्याय देने और शिक्षक सहित छात्रों पर हुए मुकदमा दर्ज को लेकर सबने आक्रोश जताया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/303a919e3f83dfba2323b4486a84b1ef94aa4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाजीपुर में जन अधिकार पार्टी के छात्रों ने एनएच को जाम कर टायर जलाकर आगजनी की है. महात्मा गांधी सेतु के समीप जाप समर्थकों ने सड़क जाम कर नारेबाजी भी की. छात्रों की न्याय देने और शिक्षक सहित छात्रों पर हुए मुकदमा दर्ज को लेकर सबने आक्रोश जताया.
6/8
![उधर सुपौल में भी जन अधिकार पार्टी के समर्थकों ने आरआरबी एनटीपीसी को लेकर हंगामें के बीच बिहार बंद को सफल बनाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे और सहरसा से राघोपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/6df3156a2443269524bb24fddae606d9ac180.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उधर सुपौल में भी जन अधिकार पार्टी के समर्थकों ने आरआरबी एनटीपीसी को लेकर हंगामें के बीच बिहार बंद को सफल बनाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे और सहरसा से राघोपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
7/8
![मोतिहारी शहर के गांधी चौक पर नरकटिया से आरजेडी विधायक डॉ. समीम अहमद और छतौनी चौक पर आरजेडी के मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणि श्रीवास्तव के नेतृत्व में रोड जाम किया गया. इसके साथ एनएच पर भी आगजनी की गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/6d0f74759bc01a118e33b11eb72240e469768.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोतिहारी शहर के गांधी चौक पर नरकटिया से आरजेडी विधायक डॉ. समीम अहमद और छतौनी चौक पर आरजेडी के मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणि श्रीवास्तव के नेतृत्व में रोड जाम किया गया. इसके साथ एनएच पर भी आगजनी की गई.
8/8
![मोतिहारी शहर के गांधी चौक पर नरकटिया से आरजेडी विधायक डॉ. समीम अहमद और छतौनी चौक पर आरजेडी के मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणि श्रीवास्तव के नेतृत्व में रोड जाम किया गया. इसके साथ एनएच पर भी आगजनी की गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/bf033914dcc83cc34b9bc1f93b2ae9ecee9b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोतिहारी शहर के गांधी चौक पर नरकटिया से आरजेडी विधायक डॉ. समीम अहमद और छतौनी चौक पर आरजेडी के मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणि श्रीवास्तव के नेतृत्व में रोड जाम किया गया. इसके साथ एनएच पर भी आगजनी की गई.
Published at : 28 Jan 2022 10:08 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)