In Pics: बारिश के साथ गुलजार हुए बस्तर के फेमस वॉटरफॉल्स, चित्रकोट और तीरथगढ़ झरने की खूबसूरती में लगे चार चांद
Bastar Waterfalls: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है, मानसून के बादल बने रहने के साथ ही पूरे संभाग भर में अच्छी बारिश हो रही है और इस बारिश की वजह से बस्तर के वॉटरफॉल्स और पर्यटन स्थलों की खूबसूरती और बढ़ गई है, बारिश की वजह से वॉटरफॉल्स की सुंदरता देखते ही बन रही है. नीचे की स्लाइड में देखिए तस्वीरें......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल मानसून आते ही बस्तर के चित्रकोट, तीरथगढ़ चित्रधारा, तामड़घूमर से लेकर 8 से अधिक जलप्रपातों का नजारा बेहद ही खूबसूरत हो जाता है और मानसून आने के साथ ही सैलानी भी बड़ी संख्या में इस खूबसूरत नजारे को देखने यहां पहुंचते हैं.
पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के चलते मानसून के दौरान इन पर्यटन स्थलों को सैलानियों के लिए बंद कर रखा गया था लेकिन इस साल बड़ी संख्या में सैलानी बस्तर के इन खूबसूरत वॉटरफाल्स को देखने यहां पहुंच रहे हैं.
देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वॉटरफॉल और प्रसिद्ध तीरथगढ़ वॉटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. दरअसल पिछले कुछ सप्ताह से बस्तर में अच्छी बारिश हो रही है ,जिस वजह से इन वॉटर फॉल्स में जल का स्तर बढ़ गया है. जिस वजह से बस्तर जिले के लगभग 8 से ज्यादा वॉटरफॉल्स अपने पूरे शबाब पर हैं.
खासकर चित्रकोट वॉटरफॉल्स को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. लगभग 100 फीट ऊंचाई से गिरता चित्रकोट वाटरफॉल का नजारा देखते ही बनता है.
इंद्रावती नदी में बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ जाने से चित्रकोट का नजारा भी बेहद खूबसूरत हो जाता है. जिले में चित्रकोट, तीरथगढ़ के अलावा तामढ़घूमर , मेंद्री घूमर, चित्रधारा, कांगेर जलधारा, शिवगंगा जलधारा, हांदावाड़ा जलप्रपात और ऐसे कई छोटे बड़े वाटरफॉल हैं जो बरसात के मौसम में बस्तर घूमने आने वाले सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होते है.
इधर वॉटरफॉल्स में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बस्तर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी इन वॉटरफॉल्स में सुरक्षा बढ़ा दी है.
सुरक्षा गार्ड को तैनात करने के साथ ही डेंजर जोन इलाके को चिन्हांकित कर रखा गया है.
वहीं पर्यटन स्थलों में बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने से स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -