एक्सप्लोरर
Bihar Best Tourist Places: ये हैं बिहार के बेस्ट डेस्टिनेशन, इस बार गर्मियों की छुट्टियों में यहां जरूर जाएं
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/4892d4a1bad0b1b571accc51f3de9495_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिहार के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस
1/6
![Bihar Best Tourist Places : घूमने के लिए अक्सर लोग हिल स्टेशन या बीच वाली जगह का रुख करते हैं. लेकिन इस बार आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आज हम आपको बिहार के कुछ बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जो यकीनन आपकी छुट्टियों का मजा दोगुना कर देंगी.....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/af7feece0ee9919f9a6b2a89abdda72fa138f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Bihar Best Tourist Places : घूमने के लिए अक्सर लोग हिल स्टेशन या बीच वाली जगह का रुख करते हैं. लेकिन इस बार आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आज हम आपको बिहार के कुछ बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जो यकीनन आपकी छुट्टियों का मजा दोगुना कर देंगी.....
2/6
![नालंदा – ये घूमने के लिए बहुच अच्छी जगह है. कहा जाता है कि अंतिम और सबसे प्रसिद्ध जैन तीर्थंकर, महावीर ने यहां 14 मानसून सीजन बिताए थे. इसके अलावा उन्होंने यहां के आम के बागीचे के पास भाषण दिया था. इस शिक्षा केंद्र की ख्याति इस हद तक थी कि प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेन त्सांग ने यहां का दौरा किया और यहां कम से कम वो दो साल तक रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/29d71a7284101aa24b885bf0095b2411ef70e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नालंदा – ये घूमने के लिए बहुच अच्छी जगह है. कहा जाता है कि अंतिम और सबसे प्रसिद्ध जैन तीर्थंकर, महावीर ने यहां 14 मानसून सीजन बिताए थे. इसके अलावा उन्होंने यहां के आम के बागीचे के पास भाषण दिया था. इस शिक्षा केंद्र की ख्याति इस हद तक थी कि प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेन त्सांग ने यहां का दौरा किया और यहां कम से कम वो दो साल तक रहे.
3/6
![पटना - ये बिहार का सबसे बड़ा शहर है. जो प्राचीनकाल में पाटलिपुत्र के नाम से भी जाना जाता था. पटना के लिए ये भी कहा जाता है कि ये दुनिया के सबसे पुराने बसे हुए शहरों में से है. इसके अलावा पटना शहर सिख भक्तों के लिए एक तीर्थस्थल माना जाता है. क्योंकि ये अंतिम सिख गुरु गोबिंद सिंह का जन्मस्थान भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/3c7e9dbc20af8616a95f371393a93bf6c43e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पटना - ये बिहार का सबसे बड़ा शहर है. जो प्राचीनकाल में पाटलिपुत्र के नाम से भी जाना जाता था. पटना के लिए ये भी कहा जाता है कि ये दुनिया के सबसे पुराने बसे हुए शहरों में से है. इसके अलावा पटना शहर सिख भक्तों के लिए एक तीर्थस्थल माना जाता है. क्योंकि ये अंतिम सिख गुरु गोबिंद सिंह का जन्मस्थान भी है.
4/6
![राजगीर – राजगीर भी बिहार का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. ये शहर करीब तीन हजार साल पुराना है जो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/7645bf4d6b8aed1be0c71cf8f8675c8431c9f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजगीर – राजगीर भी बिहार का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. ये शहर करीब तीन हजार साल पुराना है जो "देवताओं के निवास" के रूप में जाना जाता है. बता दें कि राजगीर को दो खंडों में बांटा गया है. जिनमें से एक मगध राजा अजातशत्रु द्वारा स्थापित किया गया है और दूसरा पूरी तरह से 7 राजसी पहाड़ियों से घिरा हुआ है.
5/6
![गया – ये बिहार का सबसे फेमस स्थलों में से एक है. इसके साथ ही ये एक हिंदू तीर्थस्थल है. ये शहर फल्गु नदी के किनारे बसा हुआ है. जहां कई मंदिर और ऐतिहासिक स्थल है. बता दें कि बोधगया, महाबोधि मंदिर, विष्णुपद मंदिर, मगला गौरी तीर्थ, डुंगेश्वरी गुफा मंदिर, बराबर गुफाएं, बोधि वृक्ष, चीनी मंदिर और मठ, बोधगया पुरातत्व संग्रहालय, मुचलिंडा झील, थाई मंदिर और मठ, रॉयल भूटान मठ यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/0860cfcd92174451e43c0cf20953f9bbda0ac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गया – ये बिहार का सबसे फेमस स्थलों में से एक है. इसके साथ ही ये एक हिंदू तीर्थस्थल है. ये शहर फल्गु नदी के किनारे बसा हुआ है. जहां कई मंदिर और ऐतिहासिक स्थल है. बता दें कि बोधगया, महाबोधि मंदिर, विष्णुपद मंदिर, मगला गौरी तीर्थ, डुंगेश्वरी गुफा मंदिर, बराबर गुफाएं, बोधि वृक्ष, चीनी मंदिर और मठ, बोधगया पुरातत्व संग्रहालय, मुचलिंडा झील, थाई मंदिर और मठ, रॉयल भूटान मठ यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.
6/6
![वैशाली – ये शहर पहले लिच्छवी शासकों की राजधानी हुआ करता था. इसके अलावा ये शहर अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मस्थान भी है. बता दें कि यहां के प्रमुख आकर्षण का केंद्र अवशेष स्तूप, कुटागरशाला विहार, राज्याभिषेक टैंक, विश्व शांति शिवालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संग्रहालय, बावन पोखर मंदिर, कुंडलपुर, राजा विशाल का गढ़, चौमुखी महादेव है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/12982474a1066b35a78d7df4adbfc55b336cc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैशाली – ये शहर पहले लिच्छवी शासकों की राजधानी हुआ करता था. इसके अलावा ये शहर अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मस्थान भी है. बता दें कि यहां के प्रमुख आकर्षण का केंद्र अवशेष स्तूप, कुटागरशाला विहार, राज्याभिषेक टैंक, विश्व शांति शिवालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संग्रहालय, बावन पोखर मंदिर, कुंडलपुर, राजा विशाल का गढ़, चौमुखी महादेव है.
Published at : 02 Jun 2022 05:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion