Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: एक साल में पांच करोड़ पौधे लगाने का CM नीतीश ने दिया टारगेट, कहा- हरियाली है बहुत जरूरी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर सूबे की राजधानी स्थित राजकीय अतिथिशाला में पौधरोपण किया. इस दौरान बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री और बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू समेत अन्य अधिकारी उनके साथ रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपौधरोपण के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, हरियाली अभियान के तहत हमारा लक्ष्य था राज्य में 24 करोड़ पौधारोपण का. बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद हमें पता चला था कि राज्य का हरित आवरण कितना कम है. तो उसी समय हमने अभियान चलाने के बारे में विचार किया था.
नीतीश कुमार बोले, 24 करोड़ का लक्ष्य रखा था. लेकिन 24 की जगह 22 करोड़ ही हुआ है. इसके बाद जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत की गई. तब काम से चल ही रहा है. पिछले साल दो करोड़ 51 लाख का लक्ष्य था. लेकिन, तीन करोड़, 95 लाख पौधारोपण हुआ है. इस बार 5 करोड़ लक्ष्य रखा गया है. उस पर तेजी से काम चल रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा, सबसे अपील है कि वो वृक्षारोपण करें. उससे हरियाली आएगी. हमारा तो लक्ष्य है कि कम से कम 17 प्रतिशत हरित आवरण तक हम लोग पहुंचे. बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद हमने एक-एक चीज़ का सर्वे कराया. उसमें ये बात सामने आई कि ग्रीन कवर 9 प्रतिशत ही था. हमारी लिए ये विषय चिंताजनक थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -