Bihar Flood: बाढ़ की स्थिति में लोगों को नहीं होगी दिक्कत, CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
बिहार में नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. इसी क्रम में सोमवार (08 जुलाई) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई सर्वेक्षण किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखा. उन्होंने गंडक बराज का भी निरीक्षण किया.
सीएम ने निरीक्षण एवं समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे.
निर्देश दिया कि निचले इलाकों में जहां पानी बढ़ रहा है, संभावित परिस्थितियों पर नजर रखी जाए. अभियंता पूरी तरह अलर्ट रहें. वरीय पदाधिकारी स्थल पर कैंप करते रहें.
बाढ़ की स्थिति में लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि नाव संचालन, पॉलीथिन शीट्स, राहत सामग्री की उपलब्धता, दवा, पशुचारा, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, ड्राई राशन पैकेट्स/फूड पैकेट्स, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र आदि के संबंध में पूरी तैयारी रखी जाए ताकि बाढ़ आने पर लोगों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सके.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग के अधिकारी और जिलाधिकारी पूरी तरह अलर्ट रहें. आपदा प्रबंधन विभाग सतत अनुश्रवण करते रहे कि और क्या-क्या करने की जरूरत है ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो.
वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय समारोह ‘वन महोत्सव-2024’ का शुभारंभ किया. कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं समृद्धि और जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से महत्वाकांक्षी जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने परिसर एवं आस-पास पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आयोजित इस अभियान में अपना योगदान दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -