In Pics: गुलाब का फूल, फिजा में खुशबू और मुस्कुराते चेहरे, लालू यादव से नीतीश कुमार की मुलाकात की तस्वीरें
बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहली बार पटना पहुंचे. लालू यादव के पटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सु्प्रीमो से मुलाकात की.इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव का सेहत का हाल जाना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीतीश कुमार ने लालू यादव को गुलाब का फूल भेंट किया. इस मुलाकात के दौरान लालू यादव के छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और बड़े बेटे तेज प्रताप भी वहीं मौजूद थे. बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और लालू यादव की बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं. सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट थी.
सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी भी राजद सुप्रीमो से मिलने गए थे.
तस्वीर में दोनों नेताओं के चेहरे की खुशी बहुत कुछ बयां कर रही है. पुरानी सियासी 'रंजिश' अब दोस्ती में बदल चुकी है.
बता दें कि लालू यादव बीमारी का इलाज कराने के लिए दिल्ली गए थे और वह दिल्ली से बुधवार को पटना आए. पटना के लिए रवाना होने से पहले मीसा भारती ने ये तस्वीर शेयर की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -