Bihar News: गया में तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश, महाबोधी मंदिर में की विशेष पूजा, तस्वीरों में देखिए खुशनुमा माहौल
तिब्बती आध्यात्मिक बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलने आज (गुरुवार) बिहार के सीएम नीतीश कुमार बोधगया पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगया में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. नीतीश कुमार एयरपोर्ट से दलाई लामा के प्रवास स्थल तिब्बत मॉनेस्ट्री पहुंचे.
गया के तिब्बत मॉनेस्ट्री में सीएम नीतीश कुमार ने दलाई लामा से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. सीएम नीतीश कुमार ने करीब 25 मिनट तक दलाई लामा से बातचीत की.
हर साल लाखों बौद्ध श्रद्धालु गया आकर पूजा, अर्चना और साधना करते हैं.
दलाई लामा से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार महाबोधी मंदिर पहुंचे, जहां गर्भ गृह में विशेष पूजा अर्चना की.
सीएम नीतीश कुमार के आगमन पर सुरक्षा को लेकर 2 घंटे तक महाबोधी मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.
1 जनवरी को दलाई लामा की दीर्घायु के लिए विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. इस दौरान उनके प्रवचन में शामिल होने के लिए दर्जनों देशों से लाखों बौद्ध श्रद्धालु तथा विदेशी पर्यटकों की आने संभावना की है.
सीएम नीतीश कुमार के महाबोधी मंदिर से निकलते ही घंटो से खड़े श्रद्धालु दौड़ कर महाबोधी मंदिर की ओर जाने लगे.
हर वर्ष पर्यटन सीजन में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया में प्रवास करते हैं. इस बार कालचक्र मैदान में 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक दलाई लामा प्रवचन देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -