Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन मंदिरों में की पूजा, तस्वीरों में देखें सीएम की आस्था
मुख्यमंत्री आज नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन सबसे पहले अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे, जहां पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधिवत पूजा कराई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए मां भगवती शीतला माता, बड़ी पटनदेवी और छोटी पटनदेवी में पूजा अर्चना की.
इस दौरान 'मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना' अंतर्गत विशेष योजना मद से प्राचीन विरासत स्थल मां शीतला मंदिर अगमकुओं की परिसर की चाहरदिवारी एवं सुविधाओं के विकास कार्य का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी और श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर भी मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की. मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया.
पुरोहितों के साथत पूजा के दौरान सीएम ने राज्य के सुख, समृद्धि की कामना की. बड़ी पटनदेवी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भी जायजा लिया और कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर में भी जाकर मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना की.
पूजा अर्चना और राज्य के सुख, समृद्धि की कामना के बाद सीएम ने मंदिर में मौजूद लोगों का अभिनंदन भी स्वीकार किया. इस दौरान मंदिर में काफी भीड़ देखी गई.
पूजा अर्चना के दौरान जल संसाधन एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -