Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रशांत किशोर के 'भविष्य' वाले दल पर क्या बोली नीतीश कुमार की पार्टी? JDU ने कर दी टेंशन वाली बात!
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी पार्टी बनाने वाले हैं. उनके ऐलान के बाद से ही बिहार के सियासी गलियारे में बयानबाजी शुरू है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रशांत किशोर 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे. भविष्य में वह पार्टी बनाने वाले हैं लेकिन अब जेडीयू ने एक टेंशन वाला बयान दे दिया है.
सोमवार (05 अगस्त) को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि प्रशांत किशोर हों या अन्य नेता हों, दल बनते रहते हैं और दल टूटते रहते हैं.
जमा खान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के काम को बिहार की जनता जानती है. उनके सामने कोई टिक नहीं सकता है.
जेडीयू नेता ने कहा कि बिहार में अगर लोगों ने विकास देखा है तो वह नीतीश कुमार के शासनकाल में देखा है.
वहीं दूसरी ओर जेडीयू नेता जमा खान ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर कहा कि केंद्र सरकार जो बिल लाएगी पहले उसे देखा जाए, उसके बाद कुछ कहा जा सकता है. जमा खान ने कहा कि वक्फ की जमीन गलत नहीं है.
इससे पहले जेडीयू के नेता और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार भी पीके पर हमला कर चुके हैं. नीरज कुमार ने कह चुके हैं कि जन सुराज प्रशांत किशोर का संगठन है. उसे प्रशांत किशोर राजनीतिक पार्टी का स्वरूप देने की तैयारी में लगे हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -