एक्सप्लोरर
PHOTOS: प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में सारण गए सीएम नीतीश, लोगों से की बातचीत, अधिकारियों को दिए निर्देश
CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में सारण में कई योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य
1/7

प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की. सारण समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया.
2/7

समीक्षात्मक बैठक में सारण जिला के जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सारण जिले के विकासात्मक योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान डीएम ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल एवं उनका अनुरक्षण, हर घर तक पक्की गली-नाली, समेत कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.
3/7

समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी लोगों का स्वागत करता हूं. आज हमने यहां कई जगहों पर जाकर विकास कार्यों को देखा है और स्थानीय लोगों से मिलकर उनसे बातचीत भी की है. जिलाधिकारी ने सारण में चल रही विकासात्मक योजनाओं की प्रगति से हम सबको अवगत कराया है.
4/7

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी दूर करने लिये राज्य सरकार की ओर से प्रति परिवार 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है, ताकि वे अपना जीविकोपार्जन कर सकें. साथ ही कहा किसोनपुर में अवस्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र का समग्र विकास किया जाएगा.
5/7

विशुनपुरा में भ्रमण के दौरान आम लोगों के द्वारा एनएच-31 पथ पर सुगम आवागमन हेतु नये एलिवेटेड पथ के निर्माण की आवश्यकता बताई गई है. इस समस्या के निराकरण के लिए सदर प्रखंड में डोरीगंज बाजार से विशुनपुरा तक एलिवेटेड पथ का निर्माण किया जाएगा. इससे राजधानी पटना से छपरा आने वाले वाहनों का आवागमन सुगम होगा.
6/7

सारण में यात्रा के दौरान एकमा प्रखंड में लोगों के जरिए आवागमन की समस्या से अवगत कराया गया. इस समस्या के निराकरण के लिए एकमा से डुमाइगढ़ तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाएगा. इस पथ पर छोटे-बड़े एवं भारी वाहनों का आवागमन होता है. इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी.
7/7

वहीं सीएम ने कहा कि खैरा बिन टोलिया पथ का भी चौड़ीकरण कराया जाएगा. इससे पटना, सीवान, गोपालगंज आदि जाने के लिए लोगों को काफी सुविधा होगी और छपरा शहर के लोगों को रेलवे स्टेशन तक आने-जाने में वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा.
Published at : 08 Jan 2025 10:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Advertisement
