CM नीतीश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, कम्युनिटी किचन और वैक्सीनशन सेंटर का लिया जायजा
पटना: गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि ने प्रशासनिक महकमे की बेचैनी बढ़ा दी है. अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, नीतीश कुमार रोजाना बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने सूबे के भोजपुर और सारण जिले का दौरा किया. जल संसाधन मंत्री और विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने आरा में सोन नदी के जलस्तर और छपरा में गंगा नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया.
वहीं, छपरा के मूसेपुर चौक पर उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. बाढ़ पीड़ितों के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन और वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया.
बता दें कि मुख्यमंत्री बीते कुछ दिनों से लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. वहीं, हवाई सर्वेक्षण कर नदियों के जल स्तर का जायजा ले रहे हैं. सर्वेक्षण के बाद वे समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं.
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और जैसी कि सूचना है, अभी जलस्तर के और बढ़ने की संभावना है. इसे देखते हुए सभी जिलाधिकारी पूरी तरह अलर्ट मोड में रहें. प्रभावित लोगों से सम्पर्क बनाए रखें और पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी की सहायता करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -