Bihar Flood News: गंगा के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई सरकार की बेचैनी, खुद जायजा लेने निकले CM नीतीश कुमार

पटना: गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने सरकार की बेचैनी बढ़ा दी है. जल संसाधन और आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्थिति को लेकर चिंतित हैं और स्थिति पर नज़र बनाई हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को खुद गंगा के जलस्तर का निरीक्षण करने निकले. सड़क मार्ग से निकले मुख्यमंत्री ने पटना मुख्य नहर का दीघा लॉक का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कुर्जी गोसाई टोला के पास बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.

दौरे के दौरान मुख्यमंत्री एलसीटी घाट पर पटना शहर सुरक्षा दीवार का भी निरीक्षण करेंगे. साथ ही गांधी घाट पर गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का भी जायजा लेंगे.
मालूम हो कि बिहार में इस बार जून के अंत से ही बाढ़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले भी गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. स्थिति काफी अच्छी नहीं है.
उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए कहा था कि वे लगातार क्षेत्र का निरीक्षण करते रहें. अलर्ट रहे. स्थिति अगर बिगड़ती है, तो उससे निपटने को तैयार रहें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -